ये बेहतरीन ऐप बनाएंगे आपकी रेल यात्रा को मंगलमय

ये बेहतरीन ऐप बनाएंगे आपकी रेल यात्रा को मंगलमय
विज्ञापन

भारतीय रेल विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज इससे लाखों लोग सफ़र करते हैं। देश में रेल को तेजी से विकसित करने और इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए हर दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। रेल को डिजिटलाइज़ किया जा रहा है और इसी क्रम में कई ऐप भी लॉन्च किए गए हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर रोज लाखों लोग विजिट करते हैं। आज की तारीख में ई-बुकिंग, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग से लेकर स्टेशन पर अपने मनपसंद खाने तक का चुनाव करने की सुविधा उपलब्ध है।

आज हम बात करेंगे उन ऐप की जिनकी आमतौर पर सभी रेल यात्रियों को जरूरत पड़ती है। टिकट बुकिंग, सीट उपलब्धता, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस और ट्रेन किराया, ये सारी जानकारियां कभी भी हासिल की जा सकती हैं। आपको जरूरत है तो अपने स्मार्टफोन में कुछ चुनिंदा ऐप डाउनलोड करने की। गूगल प्ले स्टोर पर रेल सेवाओं से जुड़े ढेरों ऐप मौजूद हैं। आइए आपको कुछ काम के ऐप के बारे में बताएं।

आईआरसीटीसी कनेक्ट
रेल टिकटिंग इस ऐप से बेहद आसान है। सिर्फ स्वाइप और शफल कर सेलेक्ट करें और टिकट बुक। आईआरसीटीसी के इस एंड्रॉयड ऐप से पूरे देश में कहीं से भी मिनटों में टिकट बुक किया जा सकता है।

एक बार लॉगइन करने पर वर्तमान यूजर ट्रेन टिकट सर्च और बुक कर सकते हैं। बुक हुए टिकट की जानकारी लेने के साथ टिकट रद्द भी करा सकते हैँ। इसके अलावा यात्री की जानकारी स्टोर कर सकते हैं। नए यूजर सीधे ऐप से रजिस्टर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस ऐप का साइज़ 6.8 एमबी है। प्ले स्टोर पर आईआरसीटीसी कनेक्ट को 4.0 स्टार रेटिंग मिली है।

पीएनआर स्टेटस एंड इंडियन रेल इन्फो
यह ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर भारतीय रेल की लगभग हर सुविधा मौजूद है। पीएनआर स्टेटस, लाइव रनिंग ट्रेन स्टेटस, सीट उपलब्धता और वेट लिस्ट कंफर्मेशन जैसी सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। रेलवे समय सारणी, प्लेटफॉर्म लोकेटर और दो स्टेशनों के बीच ट्रेन की जानकारी भी मिल जाएगी।

जीपीएस आधारित लाइव ट्रेन स्टेटस को किसी भी समय पता किया जा सकता है। अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो उसके कंफर्म होने की संभावना क्या है, यह भी जाना जा सकता है। रेल के टाइम टेबल की जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध है। ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है, इस बारे में भी यह ऐप सही जानकारी देता है।  गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.4 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ 7.5 एमबी है।

रेलकाल- सीट उपलब्धता/पीएनआर
रेलकाल ऐप अगले चार महीने तक ट्रेन में सीट की उपलब्धता की जानकारी देने वाला ऐप है। किन्हीं दो स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेन में उपलब्ध सीट की जानकारी का पता इस ऐप से चल जाता है।

रेलकाल से वेटलिस्ट/आरएसी स्टेटस और किन्हीं दो स्टेशन के बीच किसी भी ट्रेन में सभी श्रेणी की सीट का पता लगाया जा सकता है। इस ऐप की सबसे अहम खासियत पूरी तरह ऑफलाइन ट्रेन शेड्यूल, इंटरमीडिएट पासिंग-थ्रू स्टेशन, ग्राफिकल रेक डिस्प्ले, ट्रेन रेटिंग- सफाईस समय, सुरक्षा, खाना, लोकोमोटिव जानकारी समेत दूसरी चीजों का पता होना है। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.3 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ 2.5 एमबी है।

लाइव ट्रेन स्टेटस (आईआरसीटीसी)
भारत में किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में यह ऐप फटाफट जानकारी देता है। इस ऐप से आपको रेलवे वेटिंग लिस्ट स्टेटस के बारे में अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाता है। पीएनआर स्टेटस नोटिफायर से आप पीएनआर की मदद से स्टेटस चेक कर सकते हैं और वेटिंग लिस्ट स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।

अगर आप अधिकतर आईआरसीटीसी की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो आपके स्मार्टफोन में इस ऐप के होने से आपके लिए बुहत कुछ आसान हो जाएगा। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.0 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ 2.8 एमबी है।

इंडियन रेलवे ट्रेन स्टेटस
भारतीय रेल के लिेए लाइव रनिंग ट्रेन स्टेटस, टाइम टेबलस स्टेशन स्टेटस, पीएनआर इंक्वायरी और रिजर्वेशन तारीख के बारे में यह ऐप जानकारियां मुहैया कराता है। इसके अलावा आप होम स्क्रीन विज़ेट और अल्ट्रा-क्विक के लिए क्विक मार्क एड कर सकते हैं। ट्रेन के बारे में एक टच पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा दोबारा जांचने के लिए टाइम टेबल और पीएनआर स्टेटस को ऑफलाइन भी देख सकते हैं। बेहद आसान बर्थ और सीट कैलकुलेटर की जानकारी भी इस ऐप से मिलती है। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.1 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग होता है।

आईआरसीटीसी कैटरिंग- फूड ऑन ट्रैक
आईआरसीटीसी कैटरिंग को 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप ने और ज्यादा आसान बना दिया है। स्वाइप कर सेलेक्ट करें और ऑर्डर बुक। अपने पीएनआर/स्टेशन को सर्च कर आप अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं। ऑर्डर की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ ऑर्डर बुक कर सकते हैं। ऑर्डर की जानकारी और मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी हासिल कर सकते हैं। गूगल प्ले पर इस ऐप को 3.8 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ 3.2 एमबी है।

आईआरसीटीसी एयर
एयर टिकट बुकिंग अब और आसान है। स्वाइप और शफल कर सेलेक्ट करें और टिकट बुक। इस ऐप को इंस्टॉल कर आप कहीं से भी मिनटों में एयर टिकट बुक कर सकते हैं।

इस ऐप से अंतर्देशीय या अंतरराष्ट्रीय एयर टिकट बुक कर सकते हैं। अपनी छुट्टियों के लिए एलटीसी फ्लाइट बुकिंग की सुविधा भी यह ऐप देता है। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.6 स्टार रेटिंग मिली है और साइज़ 2.9 एमबी है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , App, Rail, irctc irctc app, rail yatri
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Red Magic 10 Pro सीरीज में मिलेगा Ice X कूलिंग सिस्टम 
  2. खत्म होगी हवाई यात्रियों की बोरियत! फ्लाइट में चला सकेंगे इंटरनेट, नियमों में किया गया बड़ा बदलाव
  3. Truecaller के ऑफिस पर पड़ा आयकर विभाग का छापा, कंपनी ने जारी किया बयान
  4. Motorola के Razr 50s Ultra में हो सकती है वायरलेस चार्जिंग
  5. 50MP कैमरा वाला Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की Galaxy S25 के प्रत्येक मॉडल के लिए हो सकते हैं ऑनलाइन एक्सक्लूसिव कलर्स
  7. Xiaomi ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्टीमर; स्टीमिंग से लेकर बॉइलिंग तक, एक मशीन करेगी कई काम
  8. Flipkart, AliExpress, TeeShopper, Etsy पर केस, बेच रहे थे लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाली टीशर्ट
  9. Sony ने लॉन्च किया प्लेस्टेशन 5 प्रो, 2 TB की स्टोरेज
  10. itel की स्मार्ट रिंग जल्द होगी लॉन्च! अंगूठी ट्रैक करेगी आपके शरीर का सारा डेटा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »