पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज समेत अन्य मोबाइल वॉलेट के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 8 दिसंबर 2016 17:59 IST
ख़ास बातें
  • स्क्रीन लॉक और ऐप लॉकर का होना सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है
  • ट्रांज़ेक्शन के लिए आने वाले ईमेल व एसएमएस अलर्ट को ट्रैक करें
  • रूट/जेलब्रेक किए मोबाइल में डिजिटल वॉलेट, बैंकिंग ऐप का इ्स्तेमाल ना करें
500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद डिजिटल भुगतान के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। इन तरीकों में मोबाइल बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोग पहली बार अपने मोबाइल डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। और ऐसा सिर्फ पहली बार के लिए नहीं बल्कि अपने लेनदेन को हमेशा के लिए डिजिटाइज करने की शुरुआत कहा जा सकता है।

लेकिन एक बार ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप कैसे सुनिश्चित करेंगे कि यह सुरक्षित है? अधिकतर बैंकिंग ऐप सुरक्षित हैं और इनक्रिप्शन की बढ़िया और मजबूत तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। आप अपने फाइनेंशियल ऐप को हैकिंग से बचाने और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए कई और तरीके भी अपना सकते हैं। जानें वो छह तरीके जिनसे आप अपने मोबाइल बैंकिंग और वॉलेट ऐप को सुरक्षित कर सकते हैं।

1) अपने फोन में लॉक स्क्रीन कोड रखें
ना केवल अपने डिजिटल वॉलेट बल्कि फोन में मौज़ूद सारे डेटा के लिए अपने फोन में लॉक स्क्रीन कोड सेट करने की जरूरत सबसे पहले है। ऐसा करने से, अगर आपका स्मार्टफोन चोरी भी हो जाता है तो चोर के लिए भी आपके मोबाइल बैंकिंग और वॉलेट ऐप सहित डेटा को एक्सेस करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। अब किफ़ायती हैंडसेट भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं, इसलिए लॉक स्क्रीन कोड होने से सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। फिंगरप्रिंट सेंसर के बिना आने वाले फोन में सुनिश्चित करें कि आप डिवाइस और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासकोड या पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करें। अगर आप पासकोड का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि आप इसे किसी और के साथ साझा ना करें और ना ही कहीं और इस्तेमाल करें।

2) ऐप लॉकर का इस्तेमाल करें
Advertisement
गूगल प्ले में कई सारे ऐसे ऐप उपलब्ध हैं जिनसे दूसरे ऐप के लिए पासकोड सेट किया जा सकता है। इसका मतलब है कि किसी लॉक ऐप को एक्सेस करने के लिए आपको एक पासवर्ड टाइप करना होगा। अब सवाल कि ऐसा करने की जरूरत क्या है? बताते हैं, मान लीजिए कि कॉल करने या किसी दूसरे काम के लिए आपको अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को देने की जरूरत पड़ती है। तब आपको अपना फोन अनलॉक करके देना होगा, भले ही वह व्यक्ति कितना ही भरोसेमंद क्यों ना हो। लेकिन फिर भी, क्या आप पैसे से जु़ड़े लेनदेन और मोबाइल वॉलेट को एक्सेस करने के मामले में अपने सभी दोस्तों पर भरोसा करते हैं?

एक ऐप लॉकर होने से आप किसी को भी अपना स्मार्टफोन दे सकते हैं। यानी आपको अपनी जरूरी जानकारी के चोरी होने की चिंता नहीं होगी। क्योंकि आपने बैंकिंग ऐप से लेकर मेल जैसे ऐप भी लॉक किए हुए हैं। कुछ लोकप्रिय ऐप लॉकर ऐप जैसे सीएम लॉकर और ऐप लॉक हैं। इन दोनों को ही गूगल प्ल पर अच्छे रिव्यू मिले हैं।
Advertisement

इसके अलावा, अगर आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर गेस्ट मोड ऑन कर दें। किसी और को फोन देने पर यह विकल्प इनेबल किया जा सकता है।

3) अपनी नोटिफिकेशन को ट्रैक करें
Advertisement
जब भी आपके अकाउंट से कोई ट्रांज़ेक्शन किया जाता है बैंक आपको एसएमएस और ईमेल के जरिए अलर्ट भेजता है। इन नोटिफिकेशन को ट्रैक करना इसलिए जरूरी है ताकि अगर कोई और आपके खातों को डिजिटली या किसी और तरह से एक्सेस करे तो आपको पत चल जाए। मनी व्यू और वॉलनट जैसे ऐप बैंक के एसएमएस अलर्ट को एक्सेस कर आपके अकाउंट से किए जाने वाले ट्रांज़ेक्शन का रिकॉर्ड रख सकते हैं।

अगर आपने स्पैम नज़रअंदाज करने के इरादे से अपने नेटबैंकिंग अकाउंट के लिए कोई सेकेंडरी ईमेल आईडी रजिस्टर करा रखी है। तो इसे अपने मुख्य ईमेल में नोटिफिकेशन फॉरवर्ड करने के लिए सेटअप करें। नहीं तो गलत इस्तेमाल के अलर्ट वाला कोई नोटिफिकेशन जिसे देखने में देरी हुई तो नुकसान हो सकता है।
Advertisement

4) जेलब्रेक/ रूट किए हुए फोन और अनजान सोर्स वाले ऐप का इस्तेमाल ना करें
मोबाइल बैंकिगं ऐप और मोबाइल वॉलेट के लिए किसी जेलब्रेक किए आईफोन या रूट किए हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल ना करें। जब आप किसी स्मार्टफोन को जेलब्रेक या रूट करते हैं तो गूगल और ऐप्पल द्वारा फोन को मालवेयर और हैकर से बचाने के लिए कोर ओएस में दी गई सिक्योरिटी खत्म हो जाती है। इससे डिवाइस से वित्तीय डेटा को हैक करना आसान हो जाता है।

इसी तरह, अगर आप एंड्रॉयड पर किसी ऐसे ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं जिसके सोर्स का पता नहीं है और आपको इसकी विश्वसनीयता का भी पता नहीं है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर सुरक्षित तरीका है।

5) थर्ड पार्टी कीबोर्ड को नज़रअंदाज करें
थर्ड पार्टी कीबोर्ड कई चीजों के लिए बेहद अच्छे हैं। लेकिन आपको नहीं पता होता कि इन कीबोर्ड द्वारा किस डेटा को स्टोर किया गया है। इन कीबोर्ड में आपके सभी इनपुट का एक्सेस रहता है। इसी कारण बैंकिंग ऐप औप मोबाइल ऐप के लिए थर्ड पार्टी कीबोर्ड थोड़े असुरक्षित तो रहते ही हैं। क्योंकि आपके पासवर्ड और कोड भी इन कीबोर्ड को दिखत हैं। स्विफ्टकी जैसी कंपनियों का कहना है कि वे किसी तरह का निजी डेटा नहीं स्टोर करतीं लेकिन ये सवालों के घेरे में तो हैं ही। किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए संवेदनशील ऐप के इस्तेमाल के समय डिफॉल्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।

6)  सार्वजनिक वाई-फाई पर मोबाइल वॉलेट और बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कभी ना करें
पब्लिक वाई-फाई आमतौर पर इनक्रिप्टेड नहीं होते हैं और इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर आपके द्वारा डिवाइस पर एक्सेस की जा रही जानकारी के साथ ही मोबाइल पेमेंट ऐप को भी हैक किया जा सकता है। सार्वजनिक वाई-फाई को नज़रअंदाज करें और खासकर तब जब आपके डिवाइस में कोई जरूरी निजी जानकारी या फाइनेंशियल ऐप हों।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  3. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  4. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  3. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  4. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  5. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  6. AI रोबोट्स ने खेला फुटबॉल मैच, किसी मूवी से कम नहीं था पूरा मंजर
  7. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
  8. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  9. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
  10. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.