AI से सवाल पूछना अब और भी आसान हो गया है। Perplexity AI ने अपनी सर्विस को अब WhatsApp पर भी लाइव कर दिया है। यानी अब यूजर्स सीधे WhatsApp चैट के जरिए किसी भी टॉपिक पर सवाल पूछ सकते हैं और AI से तुरंत जवाब पा सकते हैं। Perplexity की यह सर्विस ग्लोबली रोलआउट हुई है और इसके लिए न किसी लॉगइन की जरूरत है और न ही किसी ऐप डाउनलोड की।
Perplexity AI एक जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आंसर इंजन है, जो सवालों का सटीक और टॉपिक-सेंट्रिक जवाब देने के लिए मशहूर है। अब तक यह वेब और ऐप के जरिए उपलब्ध था, लेकिन अब
WhatsApp जैसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर आने के बाद यह ज्यादा डायरेक्ट और यूजर-फ्रेंडली हो गया है। यूजर्स को सिर्फ +1 (833) 436-3285 नंबर को सेव करना है और WhatsApp पर चैट शुरू करनी है, इसके बाद आप किसी भी सवाल का जवाब उसी तरह पा सकते हैं जैसे आप Google पर सर्च करते हैं।
इस इंटिग्रेशन के पीछे कंपनी का मकसद है AI को उस प्लेटफॉर्म पर लाना जहां यूजर्स पहले से मौजूद हैं। WhatsApp के 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स को ध्यान में रखते हुए, यह कदम Perplexity के लिए एक बड़ा एक्सपोजर साबित हो सकता है। खास बात ये है कि यह चैटबॉट टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज जनरेशन, लिंक-बेस्ड सोर्सेस और टेक्निकल एक्सप्लनेशन भी ऑफर करता है। यूजर का एक्सपीरियंस एक सिंपल Q&A चैट की तरह होता है, लेकिन रिजल्ट AI के दम पर ज्यादा डायनेमिक होते हैं।
Perplexity ने साफ किया है कि इसकी WhatsApp सर्विस किसी भी देश में, किसी भी यूजर के लिए फ्री और तुरंत एक्सेसिबल है। हालांकि, कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो डेटा यूजर्स चैट में शेयर करते हैं, उसे AI मॉडल की क्वालिटी सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए किसी भी
सेंसिटिव जानकारी को शेयर करने से पहले यूजर्स को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
इस नई सर्विस से ये भी साफ है कि AI टूल्स अब केवल टेक गीक्स या प्रोफेशनल्स के लिए नहीं रह गए। WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म पर Perplexity का आना इस बात का संकेत है कि अब जनरेटिव AI आम यूजर्स की डेली लाइफ का हिस्सा बनने लगा है।