अगर आप LG का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो अब आपके फोन को मिलने वाला आखिरी अपडेट बहुत करीब है। LG ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट में कहा है कि वो अपनी मोबाइल डिवाइसेज के लिए सभी सॉफ्टवेयर अपडेट सर्विसेज 30 जून 2025 से बंद कर देगी। इसमें FOTA अपडेट, अपडेट सेंटर और LG Bridge जैसे टूल्स शामिल हैं। एक बार ये शटडाउन हो गया, तो कोई भी ऑफिशियल अपडेट या डेटा मैनेजमेंट टूल एक्सेस में नहीं रहेगा।
क्या बंद होगा?
LG ने 2021 में स्मार्टफोन मार्केट से एग्जिट कर लिया था, लेकिन तब से अब तक कंपनी पुराने यूजर्स को अपडेट्स देती आ रही थी। अब LG ने
साफ कहा है कि जून के आखिर तक वह FOTA (Firmware Over The Air), Update Center ऐप और PC टूल LG Bridge को भी पूरी तरह से बंद कर रही है।
इसका मतलब ये है कि आप अपने LG फोन पर आगे चलकर न कोई सिक्योरिटी पैच पा सकेंगे, न ही कोई नया Android वर्जन या फीचर अपडेट मिलेगा।
किस डिवाइस पर पड़ेगा असर?
इसका असर लगभग हर LG स्मार्टफोन पर पड़ेगा, चाहे वो LG Velvet हो, LG Wing या फिर पुराने G और V सीरीज के डिवाइसेज। जो भी यूजर्स अब तक LG के सर्विस टूल्स से सॉफ्टवेयर अपडेट या बैकअप लेते थे, उनके लिए 30 जून के बाद ये सारे चैनल बंद हो जाएंगे।
डेटा का क्या होगा?
कंपनी का कहना है कि यूजर्स के डेटा को 30 जून के बाद हटा दिया जाएगा, सिवाय उन केस में जहां किसी लीगल रिक्वायरमेंट के चलते उसे स्टोर करना जरूरी हो। इसलिए यूजर्स के लिए यही सलाह है कि वो टाइम रहते अपने फोन का बैकअप ले लें।
अगर आप LG फोन चला रहे हैं, तो जून से पहले अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। साथ ही, जरूरी डेटा का बैकअप लेकर किसी नए डिवाइस पर स्विच करने की प्लानिंग कर सकते हैं, क्योंकि अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच न मिलने से फोन लंबे समय तक स्मूथ और सुरक्षित ढ़ंग से नहीं चल सकेगा।