• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

एक महीने के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर पर Mitron App को 50 लाख से ज़्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इतनी जल्दी ऐप की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है, भारत में लोगों के बीच पनपती टिकटॉक विरोधी भावना।

TikTok को भारत के Mitron App की चुनौती, गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड

इस्तेमाल में बिल्कुल TikTok की तरह है Mitron App

ख़ास बातें
  • सिर्फ Google Play Store पर उपलब्ध है Mitron App
  • IOS यूज़र्स के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है मित्रों ऐप
  • इस्तेमाल करने में बिल्कुल टिकटॉक की तरह है यह भारतीय ऐप
विज्ञापन
Mitron App धीरे-धीरे भारत में TikTok के प्रतिद्वंदी के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। मित्रों ऐप बहुत ही कम समय में भारत में लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहा है। यह ऐप एक महीना पुराना ही है और इतने कम वक्त में इस ऐप को Google Play Store से 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं, भारत में TikTok का नाम पिछले कुछ समय से कई विवादों से जुड़ा रहा है। चीन विरोधी भावनाओं के चलते लोग लगातार टिकटॉक को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। दूसरी तरफ, भारत में बने मित्रों ऐप को पॉजिटिव रेटिंग दी जा रही है। रेटिंग देते हुए कई यूज़र्स ने यह तक कह दिया कि इस ऐप में कई बग्स और कई फीचर्स मिसिंग है, लेकिन वह केवल इसलिए इस ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि यह भारतीय है। आपको बता दें, मित्रों ऐप को IIT रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल द्वारा बनाया गया है। ऐप की बात करें, तो यह देखने से लेकर इस्तेमाल करने पर आपको पहली नज़र में TikTok जैसा ही लगेगा।

खबर लिखे जाने के वक्त Mitron App, Google Play के फ्री ऐप्स के चार्ट में सातवें नंबर पर था। इस लिस्ट में आरोग्य सेतु ऐप पहले नंबर पर है और टिकटॉक दूसरे नंबर पर।

रेटिंग की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों ऐप को पॉज़िटिव रिव्यू मिले हैं, और फिलहाल इस ऐप की रेटिंग 4.7 है। हालांकि, रिव्यू में दिए जा रहे कॉन्टेंट थोड़े गंभीर हैं। कई यूज़र्स ने बग्स की शिकायत की, कई ने कहा कि इस ऐप के कुछ फीचर्स जैसे एडिटिंग ठीक से काम नहीं कर रहे, कुछ ने कहा इस ऐप का लॉग-इन ऑप्शन बगी है। इसके अलावा ऐप की ऑडियो भी सीमित है। इन सब के बावजूद, ज्यादातर रिव्यू कुछ इस प्रकार हैं- "I am glad this is an Indian platform।" अर्थात यूज़र्स इस बात से ही खुश हैं कि यह एक भारतीय प्लेटफॉर्म है। यूज़र्स के रिव्यू मिलने के बाद डेवलपर को जल्द से जल्द कमियों में सुधार करके इस प्लेटफॉर्म को उनके लिए बेहतरीन बनाना होगा, वरना यूज़र्स अपना धीरज खोकर दूसरे ऐप पर स्विच भी कर सकते हैं।
 

क्या है Mitron App?

मित्रों ऐप एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। ऐप क्रिएटर्स का कहना है कि यह ऐप उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने इनोवेटिव वीडियो कॉन्टेंट को इस प्लेटफॉर्म पर ह्यूमर के साथ पेश कर सकते हैं। डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "मित्रों पर हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां लोग आ सके और दुनियाभर के लोगों द्वारा पोस्ट किए गए छोटे वीडियो के साथ अपना मनोरंजन कर सकें और साथ ही लोग अपने वीडियो भी बनाकर साझा करने के लिए प्रोत्साहित हों।" जब हमने इस ऐप का इस्तेमाल किया, तो इसका यूज़र इंटरफेस बिल्कुल टिकटॉक की तरह ही था। कॉन्टेंट में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं देखा गया।

एक महीने के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 लाख से ज़्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इतनी जल्दी ऐप की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है, भारत में लोगों के बीच पनपती टिकटॉक विरोधी भावना। जी हां, यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक विवाद के बीच फैज़ल सिद्दकी की वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया और उसके बाद से ही हर जगह लोग टिकटॉक के खिलाफ हो गए। इतना ही नहीं लोगों ने इस ऐप को नेगेटिव रिव्यू देते हुए 1-स्टार रेटिंग भी दे डाली।
 

मित्रों ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र हैं, तो Mitron App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, यह आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।
 

Mitron App इस्तेमाल कैसे किया जाए?

 

इस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि यह इस्तेमाल में काफी आसान है, बिल्कुल टिकटॉक की तरह। टिकटॉक की तरह आप इस ऐप को डाउनलोड करके बिना अकाउंट बनाएं भी वीडियो देख सकते हैं। लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए उन्हें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mitron TV app, Mitron app, Mitron TV
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI से 2,000 रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शंस पर GST लगाने से सरकार ने किया इनकार
  2. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!
  3. OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक
  4. चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश
  5. Motorola की G86 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. WhatsApp में फालतू नहीं बर्बाद होगा डेटा, डाउनलोड होने वाली मीडिया की क्वालिटी यूजर तय करेंगे!
  7. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, जानें सबकुछ
  8. Motorola के Razr 60 Ultra में हो सकता है 7 इंच का मेन डिस्प्ले
  9. OnePlus 13T कैमरा स्पेसिफिकेशंस, सैंपल हुए लॉन्च से पहले जारी, जानें सबकुछ
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने Tesla के चीफ Elon Musk से की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »