माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप खरीदने का खुलासा किया था। अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सर्विस में विस्तार के लिए लेनोवो के साथ एक डील की घोषणा की है। इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी मजबूत की है। इस डील के साथ ही रेडमंड की यह कंपनी लेनोवो के एंड्रॉयड डिवाइस में अपने कई ऐप प्री-लोड कर सकेगी। माइक्रोसॉफ्ट और लेनोवो के बीच हुई इस साझेदारी में एक पेटेंट क्रॉस-लाइसेंस एग्रीमेंट भी शामिल है जिसमें लेनोवो व मोटोरोला डिवाइस आते हैं।
कंपनी ने ऐलान किया कि ऑफिस 365, वन ड्राइव और स्काइप जैसे ऐप चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन (खासकर प्रीमियम) में इंटिग्रेट होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में बताया, ''माइक्रोसॉफ्ट इस बात को लेकर उत्साहित है कि लेनोवो के प्रीमियम डिवाइस में अब कंपनी के प्रोडक्टिविटी ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। माइक्रोसॉफ्ट के ऐप और लेनोवो के एंड्रॉयड डिवाइस की इस साझेदारी से ग्राहक अब ज्यादा बेहतर अनुभव कर पाएंगे और पहले से ज्यादा कनेक्टेड रह सकेंग।''
माइक्रोसॉफ्ट ने जोर देते हुए कहा कि पेटेंट एग्रीमेंट एक स्वस्थ टेक ईकोसिस्टम बनाने के लिए लाइसेंस इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) की तरफ हमारी प्रतिबद्धता के लिए है। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने 2003 में आईपी लाइसेंसिंग प्रोग्राम की शुरुआत की थी।
तब से अब तक ज़ेडटीई, शाओमी, सैमसंग और कई दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माताओं ने इस डील को साइन किया है। जिसका मतलब है कि कंपनियां गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट को थोड़ा पैसा दे रही हैं और अब लेनोवो भी इस जमात में शामिल हो गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।