JioMeet ऐप को 14 दिनों में किया गया 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड: अंबानी
JioMeet ऐप को 14 दिनों में किया गया 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड: अंबानी
JioMeet डायरेक्ट कॉल (1: 1 कॉलिंग) के साथ-साथ 100 प्रतिभागियों के साथ मीटिंग आयोजित करने की क्षमता रखता है। Reliance Jio के अनुसार, ऐप एंटरप्राइज़-ग्रेड होस्ट कंट्रोल देत है।
JioMeet सर्विस HD क्वालिटी कॉलिंग और 100 मेंबर सपोर्ट के साथ आती है
ख़ास बातें
3 जुलाई को लॉन्च किया गया था JioMeet ऐप
वेब, विंडोज़,मैकओएस के साथ-साथ एंड्रॉयड और आईओएस पर भी उपलब्ध सर्विस
एक साथ 100 प्रतिभागियों के साथ मीटिंग करने की क्षमता रखता है जियोमीट
विज्ञापन
बुधवार को Reliance Industries Limited द्वारा आयोजित AGM 2020 में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी नई JioMeet सर्विस को लेकर एक बड़ी घोषणा की। देश के सबसे धनी उद्योगपति ने घोषित किया है कि कंपनी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट के लॉन्च के कुछ दिनों के भीरत इसे 50 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है। याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में रिलायंस जियो ने Zoom को टक्कर देने के लिए अपनी पहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस JioMeet को पेश किया था। वेब सर्विस, विंडोज़, मैकओएस के साथ-साथ जियोमीट को एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि लॉन्च के बाद से ही इसके डिज़ाइन को लेकर मज़ाक भी बनाई जा रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीस की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अंबानी ने कहा कि JioMeet को लॉन्च के बाद से 5 लाख से अधिक बार डाउलोड कर लिया गया है। बता दें कि JioMeet को 3 जुलाई को लॉन्च किया गया था और यह डाउनलोड के लिए Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके अलावा इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को Windows, MacOS औप वेब के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है। आप इनके लिंकJio की वेबसाइट में देख सकते हैं।
याद दिला दें कि JioMeet डायरेक्ट कॉल (1: 1 कॉलिंग) के साथ-साथ 100 प्रतिभागियों के साथ मीटिंग आयोजित करने की क्षमता रखता है। Reliance Jio के अनुसार, ऐप एंटरप्राइज़-ग्रेड होस्ट कंट्रोल देत है। आप अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन-अप कर सकते हैं और एचडी क्वालिटी में अपनी मीटिंग्स कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना मुफ्त है और आप प्रति दिन असीमित मीटिंग्स कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें मीटिंग्स पासवर्ड से सुरक्षित भी हो सकती हैं और यह ज़ूम जैसे वेटिंग रूम फीचर का समर्थन भी करता है।
JioMeet का कहना है कि ऐप पांच डिवाइसों पर मल्टी-डिवाइस लॉग-इन सपोर्ट करता है और कॉल पर रहते हुए आप डिवाइसों के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। इसमें सेफ ड्राइविंग मोड नाम का एक फीचर भी है और साथ ही स्क्रीन शेयरिंग जैसी बेसिक सुविधाएं भी हैं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी