इस Diwali स्पेशल ऑफर में अगर कोई ग्राहक JioFinance से 2,000 रुपये या उससे ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे 2% एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा, जो 72 घंटे के अंदर उनके गोल्ड वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
Photo Credit: JioFinance
मेगा प्राइज ड्रॉ में कुल 10 लाख रुपये के इनाम रखे गए हैं
दिवाली (Diwali 2025) से ठीक पहले JioFinance ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फेस्टिव ऑफर ‘Jio Gold 24K Days' लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अगर JioFinance या MyJio ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो उन्हें 2% एक्स्ट्रा गोल्ड का गारंटीड रिवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को लकी ड्रॉ के जरिए लाखों रुपये के प्राइज जीतने का मौका भी मिलेगा। यह लिमिटेड टाइम ऑफर 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा।
कंपनी के अनुसार, इस Diwali स्पेशल ऑफर में अगर कोई ग्राहक 2,000 रुपये या उससे ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे 2% एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा, जो 72 घंटे के अंदर उनके गोल्ड वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई ग्राहक 20,000 रुपये या उससे ज्यादा का गोल्ड खरीदता है, तो वह अपने आप Jio Gold Mega Prize Draw के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
इस मेगा प्राइज ड्रॉ में कुल 10 लाख रुपये के इनाम रखे गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन्स, टीवी, गोल्ड कॉइन, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, विजेताओं का चयन 27 अक्टूबर को लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा और विजेताओं को ईमेल और SMS के जरिए सूचित किया जाएगा।
ऑफर की सबसे खास बात यह है कि ग्राहक सिर्फ 10 रुपये से भी गोल्ड खरीदारी शुरू कर सकते हैं, जिससे यह ऑफर हर तरह के यूजर्स के लिए एक्सेसिबल हो जाता है।
JioFinance ऐप भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा देता है बल्कि बिल पेमेंट्स, लोन, इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट और UPI ट्रांजेक्शन जैसी कई सर्विसेज भी ऑफर करता है। यूजर्स अपने बैंक अकाउंट लिंक करके QR कोड स्कैन कर पेमेंट्स कर सकते हैं, ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को पेमेंट भेज सकते हैं।
JioFinance ऐप को Google Play Store और App Store से डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि MyJio ऐप के जरिए भी यूजर्स इन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nothing Phone (3a) लॉन्च डेट, प्राइस लीक, अगले महीने देगा दस्तक! जानें सबकुछ
84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?