Jio TV के एंड्रॉयड ऐप को अपडेट किया गया है, अपडेट के साथ ऐप में अब डार्क मोड फीचर को जोड़ दिया गया है। कुछ समय पूर्व Reliance Jio ने Jio Cinema ऐप के लिए भी डार्क मोड फीचर को जारी किया था। अपडेटेड जियो टीवी ऐप कुछ यूआई इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है, कुछ समय पहले जियो टीवी के एंड्रॉयड ऐप में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट को जोड़ा गया था।
जियो टीवी ऐप के वर्जन 5.8.0 में डार्क मोड को जोड़ा गया है जिसे स्क्रीन के बायीं और दिए तीन डॉट मैन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स में जाकर ऐनेबल किया जा सकता है। फीचर के ऐनेबल होने के बाद व्हाइट बैकग्राउंड ग्रे में बदल जाएगा और ब्लैक फोंट भी सफेद रंग में दिखेगा जिससे आंखों पर ज्यादा तनाव ना पड़े। खासतौर से सेटिंग्स सेक्शन में यूआई इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा।
अपडेटेड जियो टीवी ऐप को गूगल प्ले के माध्यम से रोल आउट किया जा रहा है। गूगल प्ले पर आधिकारिक चेंजलॉग से पता चला है कि अपडेट कई बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। ऐप एंड्रॉयड 4.4 से ऊपर के सभी डिवाइस को सपोर्ट करता है और इसका साइज़ 23 एमबी है।
आप गूगल प्ले से सीधे जियो टीवी ऐप को
डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एपीके मिरर पर भी
एपीके फाइल उपलब्ध है। इस लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले
टेलीकॉम टॉक द्वारा स्पॉट किया गया था। याद करा दें कि अप्रैल में जियो टीवी ऐप में चार नए एक्सक्लूसिव एचडी चैनल जोड़े गए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें