टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Jio Browser को लॉन्च कर दिया है। जियो ब्राउजर को भारतीय यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। Jio Browser तेजी से काम करेगा और साथ ही यह 8 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। प्राइवेंट ब्राउजिंग के लिए जियो ब्राउजर में इंकॉग्निटो मोड की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आप अपनी पसंदीदा खबर और वीडियो को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर पाएंगे।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए आया यह JioBrowser डाउनलोड मैनेजर के साथ आएगा। वेब ब्राउजर में गुजराती, मराठी, तमिल, तेलेगु, मल्यालम, कन्नड़, हिंदी और बंगाली भाषा के लिए सपोर्ट शामिल है। ब्राउजर इंग्लिश भाषा के साथ आएगा लेकिन यदि आप इंग्लिश से किसी अन्य भाषा में सेटिंग्स के लिए बदलाव करते हैं तो केवल इंटरफेस एलीमेंट ही नहीं बल्कि लेटेस्ट न्यूज स्टोरी भी आपको उसी भाषा में दिखने लगेंगी।
आप जिस भाषा का चुनाव करना चाहते हैं और वह ऐप में मौजूद नहीं है तो JioBrowser के होम स्क्रीन पर भी लेटेस्ट अपडेट और न्यूज आदि दिखेंगी। एंटरटेनमेंट, राजनीति और खेल आदि की खबरें जियो ब्राउजर की लिस्ट में पढ़ने को मिलेंगी। सेटिंग्स मेन्यू में भाषा में बदलाव के बाद Google और Facebook भी आप अपनी पसंदीदा भाषा में एक्सेस कर पाएंगे। इसी के साथ टेक्स्ट साइज को मैनुअली एडजस्ट करने का भी विकल्प है।
JioBrowser में न्यूज और वीडियो कटेंट को सीधे हैदराबाद आधारित न्यूज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म PublicVibe से साझा किया जाएगा। ठीक इसी तरह जिस तरह UC Browser पर यूसी न्यूज के जरिए कटेंट को शेयर किया जाता है। जियो ब्राउजर के डिफॉल्ट फेवरेट टैब में MyJio, BookMyShow, AJio, Amazon.in, Flipkart और NDTV समेत कई वेबसाइट के लिंक दिए गए हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य वेब ब्राउजर की तरह जियो ब्राउजर के होम स्क्रीन पर भी बड़ा सर्च बार है। सर्च बार में दिए माइक्रोफोन आइकन की मदद से आप गूगल वॉयस सर्च को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। Reliance का दावा है कि Jio Browser पर यूजर्स को तेज वेब ब्राउजिंग का अनुभव मिलेगा। गूगल प्ले से जियो ब्राउजर को
डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप का साइज 4.8 एमबी है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और इससे ऊपर के सभी वर्जन को सपोर्ट करता है। जियो ब्राउजर को सबसे पहले वेबसाइट
TelecomTalk द्वारा स्पॉट किया गया था।