Meta का कहना है कि यह अपडेट पिछले साल इंट्रोड्यूस किए गए ऑटोमैटिक टीन प्रोटेक्शन सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है।
अब टीनेजर्स को ऐसा कंटेंट नहीं दिखेगा जिसमें ग्राफिक वायलेंस, एक्सप्लिसिट सीन, ड्रग्स का यूज आदि हो
Photo Credit: Unsplash
फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta अब Instagram पर किशोर यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव ला रही है। प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को ऐलान किया कि अब 18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स को ऑटोमेटिकली एक नए “13+ Content Setting” में डाल दिया जाएगा, जिससे वे बाहर नहीं निकल सकेंगे जब तक कि पैरेंट्स की अनुमति न मिले। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों के लिए सबसे बड़ा सेफ्टी चेंज है, जो अब तक के सभी प्रोटेक्शन से ज्यादा एडवांस होगा।
Instagram ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में बताया कि यह नया फीचर PG-13 मूवी रेटिंग गाइडलाइन्स की तरह काम करेगा। यानी अब टीनेजर्स को ऐसा कंटेंट नहीं दिखेगा जिसमें ग्राफिक वायलेंस, एक्सप्लिसिट सीन, ड्रग्स का यूज या लगातार गालियां शामिल हों। कंपनी के मुताबिक, यह फिल्टर अब तक का सबसे सख्त कंटेंट प्रोटेक्शन सिस्टम है।
Meta का कहना है कि यह अपडेट पिछले साल इंट्रोड्यूस किए गए ऑटोमैटिक टीन प्रोटेक्शन सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है। अब प्लेटफॉर्म AI-पावर्ड Age Prediction Technology भी यूज करेगा ताकि वो यूजर्स जो झूठी उम्र डालकर अकाउंट बनाते हैं, उन्हें भी सही कैटेगरी में शिफ्ट किया जा सके।
Instagram ने बताया कि अब पैरेंट्स को भी ज्यादा कंट्रोल मिलेगा ताकि वे तय कर सकें कि उनके बच्चे को किस लेवल तक का कंटेंट दिखे। कंपनी ने ये फीचर दुनियाभर के हजारों पैरेंट्स से मिले फीडबैक के बाद तैयार किया है।
हालांकि Instagram ने ये भी माना कि सिस्टम परफेक्ट नहीं है और कुछ सुझावात्मक या स्ट्रॉन्ग लैंग्वेज वाला कंटेंट अब भी फीड में दिख सकता है, लेकिन कंपनी का दावा है कि ऐसे इंस्टेंस को लगातार कम किया जा रहा है।
Meta ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि ये अपडेट पैरेंट्स को भरोसा दिलाएगा कि Instagram अब उनके बच्चों को डिफॉल्ट रूप में सेफ और एज-एप्रोप्रियेट कंटेंट दिखाएगा।”
यह नया सिस्टम 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए है, जिसमें उन्हें ऑटोमेटिकली सेफ कंटेंट मोड में डाला जाएगा जो ग्राफिक, वायलेंट या एक्सप्लिसिट कंटेंट को ब्लॉक करता है।
नहीं, यूजर्स इसे खुद डिसेबल नहीं कर सकते। इसके लिए पैरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी।
Instagram ने ग्लोबल रोलआउट शुरू किया है, लेकिन कुछ रीजन में यह धीरे-धीरे लागू होगा।
Instagram ने माना है कि कुछ कंटेंट फिल्टर से निकल सकता है, लेकिन कंपनी इसे लगातार इंप्रूव कर रही है।
हां, Instagram ने नया Advanced Parental Control फीचर जोड़ा है, जिससे पैरेंट्स खुद तय कर सकेंगे कि बच्चे को कौनसा कंटेंट दिखे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।