Instagram ने रील्स (Reels) देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब इंस्टाग्राम रील्स को तेजी से स्किप कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे TikTok पर वीडियो को फास्ट-फॉरवर्ड किया जा सकता है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और जल्द ही ग्लोबली उपलब्ध होगा। इस नए अपडेट का फायदा उन लोगों को ज्यादा होगा जो लंबी रील्स देखते समय खास हिस्सों को स्किप करना चाहते हैं या तेजी से वीडियो कंज्यूम करना पसंद करते हैं।
Instagram का यह फास्ट-फॉरवर्ड फीचर यूजर्स को किसी भी रील को 2x स्पीड पर देखने की सुविधा देता है। इस ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए, यूजर्स को वीडियो स्क्रीन के दाएं या बाएं किनारे पर प्रेस और होल्ड करना होगा, जिससे वीडियो तेज स्पीड में प्ले होने लगेगा।
नया फीचर भारत में भी रोलआउट होना शुरू हो गया है और खबर लिखते समय तक, Gadgets 360 स्टाफ के कुछ सदस्य इस फीचर को एक्सेस करने में सक्षम थें।
Instagram ने पिछले कुछ महीनों में रील्स की मैक्सिमम लेंथ को बढ़ाकर 3 मिनट तक कर दिया है, जिससे अब यूजर्स को लंबे वीडियो देखने पड़ते हैं। नए फास्ट-फॉरवर्ड फीचर से उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से कंटेंट स्किप करने की सुविधा मिलेगी।
फिलहाल, यह फीचर केवल रील्स वीडियो के लिए उपलब्ध होगा और इंस्टाग्राम ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह अन्य वीडियो फॉर्मेट्स जैसे Stories और IGTV पर भी आएगा या नहीं।
अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना जरूरी हो सकता है। कंपनी इसे फेज्ड तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, इसलिए आने वाले दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।