हैकर्स ने बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल का X (पहले Twitter) अकाउंट हैक कर लिया। श्रेया घोषाल ने खुद अपने एक और सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी। श्रेया घोषाल बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं और उनका ट्विटर अकाउंट हैक होने की अचानक खबर आने से उनके फैंस भी हैरानी में हैं। यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि 16 दिन बाद भी श्रेया घोषाल का अकाउंट बहाल नहीं हो पाया। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।
बॉलीवुड की जानी मानी गायिक श्रेया घोषाल का X अकाउंट हैक होने की खबर आने से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। शनिवार को श्रेया घोषाल ने अपने
Instagram हैंडल से जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उनके फैंस इसे लेकर काफी सावधान रहें। उनके अकाउंट से आने वाले किसी मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें।
श्रेया ने लिखा, ''हैलो फैंस और फ्रेंड्स. मेरा Twitter/X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने X टीम तक पहुंचने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की है। लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है, मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं क्योंकि मैं अब और लॉग इन नहीं कर सकती। प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं। अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी।'
श्रेया घोषाल ने अपने सिंगिंग करियर अब तक कई मशहूर गानों को अपनी आवाज दी है। हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी से निपटने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बारे में बोलने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में श्रेया घोषाल को चुना गया था।
श्रेया घोषाल ने हाल ही में एक और बात से सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में वे अपने गानों का चयन सोच समझकर करेंगी। उन्होंने फेमस सॉन्ग 'चिकनी चमेली' का उदाहरण देते हुए कहा था कि उन्हें इस तरह का गाना नहीं करना चाहिए था। उनका कहना है कि फिल्मों और म्यूजिक लोगों के जीवन पर गहरा असर होता है, इसलिए अब वे अपने गानों का चुनाव बहुत ही जिम्मेदारी के साथ किया करेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।