आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका अपना एक घर हो। आम आदमी अपनी जीवन भर की कमाई जमीन या घर खरीदने में लगा देता है, वहीं अधिकतर तो लोन पर घर या जमीन खरीदते हैं। अगर आप भी जमीन खरीदने का सोच रहे हैं तो पूरी सावधानी के साथ किसी व्यक्ति से जमीन खरीदनी चाहिए। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं, जहां लोगों के साथ जमीन की खरीदारी में धोखा हो जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे चेक करें कि जिस व्यक्ति से जमीन खरीद रहे हैं, जमीन उसी व्यक्ति के नाम पर है।
जमीन खरीदने से पहले ऐसे करें चेक
अगर आप उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आप यह चेक करना चाहते हैं कि जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है उसके नाम पर वह जमीन है भी या नहीं तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार की https://bor.up.nic.in/
वेबसाइट पर जाना है।
आपको नीचे बाईं ओर नजर आ रहे हमारी सेवाएं के नीचे सबसे पहले नजर आ रहे विकल्प "भूलेख(खतौनी)" पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको एक दूसरे पेज पर निर्देशित कर दिया जाएगा।
"भूलेख(खतौनी)" पर क्लिक करने के बाद आपको "रियल टाइम खतौनी की नकल देखें" विकल्प नजर आएगा। अब आपको आगे की ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पर क्लिक करना है।
"रियल टाइम खतौनी की नकल देखें" विकल्प पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट पर आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उस कैप्चा को दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल गया है, जहां आपको सबसे पहले "जनपद" का चयन करना है। उसके बाद आपको "तहसील" का चयन करना है। तीसरे नंबर पर आपको "ग्राम" का चयन करना है।
अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आप "खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें", "खाता संख्या द्वारा खोजें", "खातेदार के नाम द्वारा खोजें", "भूमिश्रेणी द्वारा खोजें" और "नामांतरण दिनांक से खोजें" विकल्प का चयन कर सकते हैं।
अब अगले पेज पर आपको सबसे पहले जो भी जानकारी जैसे कि "नाम" को दर्ज करना है और उसके बाद "खोजें" पर क्लिक करना है। फिर उससे संबंधित विकल्प नीचे नजर आएंगे। उसमें आपको अपने संबंधित विकल्प पर क्लिक करना है और "उद्धरण देखें" पर क्लिक करना है।
फिर आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा को दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको उस जमीन से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी। जिसमें वह जमीन कितनी है, किसके नाम पर है, उसमें किस-किस का मालिकाना हक आदि जैसी जानकारी भी शामिल होगी।
-------------