• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड के भी एक्टिवेट कर सकेंगे UPI PIN, करना होगा यह काम

Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड के भी एक्टिवेट कर सकेंगे UPI PIN, करना होगा यह काम

जो भी अपने आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके ‘गूगल पे’ पर यूपीआई के लिए रजिस्‍टर करना चाहते हैं, उन्हें ध्‍यान देना होगा कि अपने उसी नंबर से साइन-अप करें, जो UIDAI और उनके बैंक के साथ रजिस्‍टर्ड हो।

Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड के भी एक्टिवेट कर सकेंगे UPI PIN, करना होगा यह काम

कंपनी ने साफ किया है कि वेरिफ‍िकेशन प्रोसेस के तहत वह लोगों के आधार नंबर को स्‍टोर नहीं करती।

ख़ास बातें
  • आधार के शुरुआती 6 नंबरों की मदद से होगा एक्टिवेशन
  • बैंक अकाउंट और आधार नंबर का लिंक होना है जरूरी
  • ओटीपी दर्ज होने के बाद सेटअप हो पाएगा पूरा
विज्ञापन
अब बिना डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पिन (UPI PIN) सेट किया जा सकेगा। गूगल पे (Google Pay) पर यूपीआई एक्टिवेट करने के लिए आधार-बेस्‍ड अथॉन्टिकेशन का सपोर्ट शुरू किया जा रहा है। बुधवार को कंपनी ने यह ऐलान किया। जो भी यूजर अपने आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके ‘गूगल पे' पर यूपीआई के लिए रजिस्‍टर करना चाहते हैं, उन्हें ध्‍यान देना होगा कि अपने उसी नंबर से साइन-अप करें, जो UIDAI और उनके बैंक के साथ रजिस्‍टर्ड हो। कंपनी ने साफ किया है कि वेरिफ‍िकेशन प्रोसेस के तहत वह लोगों के आधार नंबर को स्‍टोर नहीं करती। 
 

देने होंगे आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक 

गूगल ने बताया है कि नया आधार बेस्‍ड सिस्टम यूजर्स को अथॉन्टिकेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि लोग बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के लिए साइन-अप कर सकें। अथॉन्टिकेशन को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने आधार नंबर के पहले 6 अंक (डिजिट) देने होंगे। कंपनी का कहना है कि ये अंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए यूआईडीएआई को भेजे जाते हैं।
 

बैंक अकाउंट और आधार नंबर का लिंक होना जरूरी

NPCI की वेबसाइट बताती है कि मौजूदा वक्‍त में 22 बैंक, आधार के जरिए यूजर्स के अथॉन्टिकेशन का सपोर्ट करते हैं। Google का कहना है कि उसे उम्‍मीद है कि ‘बहुत जल्‍द' ज्‍यादा से ज्‍यादा बैंक इस सपोर्ट को ऐड करेंगे। आधार के जरिए यूपीआई एक्टिवेट करने के दौरान यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक अकाउंट और आधार नंबर आपस में लिंक हो। 
google
 

गूगल ने कहा- नहीं करते आधार नंबर को स्‍टोर 

Google Pay पर यूपीआई के लिए रजिस्‍टर करने के लिए यूजर को उसी नंबर का इस्‍तेमाल करना होगा, जो उनके बैंक और UIDAI के साथ रजिस्‍टर है। यह नंबर कॉमन होना चाहिए। Google ने कहा है कि यूजर्स के आधार नंबर सिर्फ NPCI के साथ शेयर किए जाते हैं। कंपनी उन्‍हें स्‍टोर नहीं करती।   
 

ओटीपी दर्ज करने के बाद होगा सेटअप पूरा 

मोबाइल नंबर और आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक शेयर करने के बाद यूजर्स को उनके बैंक और UIDAI से वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेंगे। उन ओटीपी को दर्ज करने के बाद अथॉन्टिकेशन का प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद यूजर्स अपना यूपीआई पिन सेट कर पाएंगे और फ‍िर Google Pay से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo की X200 FE के लॉन्च की तैयारी, 6,500mAh हो सकती है बैटरी
  2. Realme GT 7 Dream Edition की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. भारतीय एस्ट्रोनॉट Shubhanshu Shukla का Axiom-4 मिशन 19 जून को होगा लॉन्च
  4. सोलर तूफानों से Elon Musk की Starlink के सैटेलाइट्स आसमान से गिर रहे
  5. आपकी छत पर उड़ रहा है कौन सा हवाई जहाज, मोबाइल से ऐसे करें पता
  6. Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए लगेगी स्पेशल किट. जानें कितना होगा खर्चा?
  7. Nothing Phone 3 का डिजाइन हुआ लीक; फैंस हो सकते हैं निराश, नहीं मिलेगा ये पॉपुलर फीचर
  8. फ्री में फिल्में, शो और वेबसीरीज देखने का मौका, क्या आप जानते हैं सरकार के इस ऐप के बारे में?
  9. 3750 रुपये सस्ती कीमत में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला ये Realme स्मार्टफोन
  10. OnePlus Nord 5 और CE 5 में नहीं मिलेगा 128GB स्टोरेज, सीधे 256GB से होगी शुरुआत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »