• होम
  • फ़ोटो
  • Google डिलीट करने जा रही Gmail, Google Photos अकाउंट, किन यूजर्स पर होगा एक्‍शन? जानें

Google डिलीट करने जा रही Gmail, Google Photos अकाउंट, किन यूजर्स पर होगा एक्‍शन? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Google डिलीट करने जा रही Gmail, Google Photos अकाउंट, किन यूजर्स पर होगा एक्‍शन? जानें
    1/6

    Google डिलीट करने जा रही Gmail, Google Photos अकाउंट, किन यूजर्स पर होगा एक्‍शन? जानें

    क्‍या आप अपना गूगल अकाउंट लंबे वक्‍त से इस्‍तेमाल नहीं कर रहे? अगर ऐसा है, तो ध्‍यान दीजिए। टेक दिग्‍गज कंपनी अपनी पॉलिसी को अपडेट कर रही है, जिसे इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी (inactive account policies) के नाम से जाना जाता है। इसके तहत कंपनी उन गूगल अकाउंट्स को डिलीट करने की योजना बना रही है, जो लंबे वक्‍त से इनएक्टिव यानी निष्क्रिय हैं। यानी अगर आपका जीमेल, गूगल फोटोज आदि लंबे वक्‍त से इस्‍तेमाल नहीं हो रहे, तो आप उन्‍हें गंवा सकते हैं।
  • किन अकाउंट्स पर होगा एक्‍शन?
    2/6

    किन अकाउंट्स पर होगा एक्‍शन?

    एक ब्‍लॉग पोस्‍ट के जरिए गूगल ने बताया है कि वह 2 साल या उससे भी ज्‍यादा समय से निष्क्रिय (inactive) गूगल अकाउंटों को डिलीट करने की योजना बना रही है। यह फैसला सभी यूजर्स की सिक्‍योरिटी को मजबूत रखने के लिए लिया गया है। साल 2020 में गूगल ने कहा था कि वह निष्क्रिय अकाउंट्स के स्‍टोर्ड कंटेंट को हटाएगी, लेकिन अब अकाउंट को ही डिलीट करने का फैसला लिया गया है।
  • कब से डिलीट किए जाएंगे अकाउंट
    3/6

    कब से डिलीट किए जाएंगे अकाउंट

    2 साल या उससे भी ज्‍यादा समय से निष्क्रिय गूगल अकाउंटों पर कार्रवाई इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले उन अकाउंट्स पर ऐक्‍शन लिया जाएगा, जो बनाए तो गए लेकिन कभी इस्‍तेमाल नहीं किए गए। आने वाले महीनों में कंपनी इससे जुड़ी और जानकारी शेयर करेगी।
  • क्‍यों डिलीट किए जा रहे इनएक्टिव अकाउंट
    4/6

    क्‍यों डिलीट किए जा रहे इनएक्टिव अकाउंट

    ब्‍लॉग पोस्‍ट में गूगल ने कहा है कि इनएक्टिव अकाउंट असुरक्षित होते हैं। इनके साथ छेड़खानी की गई, तो यूजर की पहचान सार्वजनिक हो सकती है और चोरी करने वाला उस पहचान के सहारे दूसरों को टार्गेट कर सकता है। यही नहीं, इनएक्टिव अकाउंट की वजह से 2-स्टेप वेरिफिकेशन में भी मुश्किलें आती हैं।
  • इनएक्टिव गूगल अकाउंट से क्‍या-क्‍या होगा डिलीट
    5/6

    इनएक्टिव गूगल अकाउंट से क्‍या-क्‍या होगा डिलीट

    गूगल ने साफ कर दिया है कि वह अकाउंट और उसके कंटेंट को पूरी तरह से डिलीट कर देगी। इनमें गूगल वर्कस्‍पेस भी शामिल है, जिसके जरिए जीमेल, गूगल डॉक्‍स, गूगल ड्राइव, मीट, कैलेंडर आदि को इस्‍तेमाल किया जाता है। इनएक्टिव अकाउंट्स का यूट्यूब और गूगल फोटो भी डिलीट कर दी जाएंगी।
  • क्‍या सभी इनएक्टिव अकाउंट हो जाएंगे डिलीट
    6/6

    क्‍या सभी इनएक्टिव अकाउंट हो जाएंगे डिलीट

    गूगल ने बताया है कि यह पॉलिसी सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होगी। ऐसे अकाउंट्स जो ऑर्गनाइजेशंस से जुड़े हैं लेकिन इनएक्टिव हैं, उन्‍हें अभी डिलीट नहीं किया जाएगा। कंपनी का फोकस सबसे पहले उन अकाउंट्स को डिलीट करना है, जो बनाए तो गए, लेकिन कभी इस्‍तेमाल नहीं हुए। अमूमन लोग दो-तीन गूगल अकाउंट बना लेते हैं, लेकिन इस्‍तेमाल करते हैं एक। तस्‍वीरें, Unsplash से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »