Apple के ऐप स्टोर से भारत के डिवेलपर्स को मिली 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स

भारत के डिवेलपर्स के ऐप्स पिछले वर्ष 100 सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले शामिल थे। देश में कंपनी के ऐप स्टोर पर प्रत्येक सप्ताह 2.2 करोड़ से अधिक यूजर्स ने विजिट किया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • भारत के डिवेलपर्स के ऐप्स 100 सबसे अधिक डाउनलोड किए गए ऐप्स में शामिल थे
  • देश के डिवेलपर्स के ऐप्स को 75 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है
  • भारत में कंपनी ने iphone जैसे डिवाइसेज की सेल्स बढ़ाने की तैयारी की है
Apple के ऐप स्टोर से भारत के डिवेलपर्स को मिली 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स

देश में कंपनी के ऐप स्टोर पर प्रत्येक सप्ताह 2.2 करोड़ से अधिक यूजर्स ने विजिट किया है

अमेरिकी डिवाइसेज और टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के App Store से पिछले वर्ष भारत के डिवेलपर्स की ऐप्स को 75 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इससे देश के ऐप डिवेलपर्स को लगभग 44,447 करोड़ रुपये की सेल्स मिली है। इसमें से लगभग 94 प्रतिशत रेवेन्यू केवल डिवेलपर्स और कारोबारों को मिला है और इसमें एपल को कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है।   

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के प्रोफेसर Viswanath Pingali की ओर से की गई एक स्टडी में यह जानकारी मिली है। इस स्टडी को एपल ने पब्लिश किया है। पिछले पांच वर्षों में ऐप स्टोर पर भारत के डिवेलपर्स की आमदनी तीन गुणा से अधिक बढ़ी है। देश में पिछले वर्ष एपल के इकोसिस्टम से जनरल रिटेल, ट्रैवल, ग्रॉसरी, फूड डिलीवरी और कैब सर्विसेज जैसी कैटगरीज में लगभग 44,447 करो़ रुपये की ट्रांजैक्शंस हुई हैं। ऐप स्टोर पर डिवेलपर्स ने बिलिंग्स और गुड्स और सर्विसेज की सेल्स से से लगभग 38,906 करोड़ रुपये, इन-ऐप एडवर्टाइजिंग से लगभग 3,014 करोड़ रुपये और डिजिटल गुड्स और सर्विसेज से लगभग 2,527 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। 

इस स्टडी में बताया गया है कि देश के बाहर के यूजर्स से इसमें से 79 प्रतिशत आमदनी मिली है। भारत के डिवेलपर्स के ऐप्स पिछले वर्ष 100 सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले शामिल थे। देश में कंपनी के ऐप स्टोर पर प्रत्येक सप्ताह 2.2 करोड़ से अधिक यूजर्स ने विजिट किया है। 

भारत में कंपनी ने अपने iphone जैसे डिवाइसेज की सेल्स बढ़ाने की भी तैयारी की है। देश में कंपनी के नए स्टोर्स उत्तर प्रदेश में नोएडा के DLF Mall of India और महाराष्ट्र में पुणे के Kopa Mall में खोले जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की दो अतिरिक्त स्टोर्स खोलने की योजना है। एपल के मौजूदा स्टोर्स दिल्ली और मुंबई में हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि एपल ने नोएडा और पुणे में अपने तीसरे और चौथे स्टोर के लिए लोकेशन को तय कर लिया है। इसके अलावा यह मुंबई और बेंगलुरु में दो स्टोर्स के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। कंपनी के मौजूदा दो स्टोर्स का सेल्स के पहले वर्ष में संयुक्त रेवेन्यू लगभग 800 करोड़ रुपये का था। इसमें दिल्ली में साकेत के स्टोर की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की थी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »