समय के साथ फोन के स्क्रीन बेहतर और बड़े होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ, एचडी कंटेंट की उपलब्धता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूज़र के लिए अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट को पोर्टेबल थिएटर में तब्दील करना आसान हो गया है। एंड्रॉयड के ओपन प्लेटफॉर्म के कारण इस ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस पर वीडियो देखने का अनुभव और भी शानदार हो गया है। आप प्ले स्टोर में मौजूद कई वीडियो ऐप में से एक को चुनकर स्टॉक वीडियो प्लेयर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको कम स्पेस खाने वाले प्लेयर से लेकर आसानी से इस्तेमाल करने वाले ऐप मिल जाएंगे।
आइए एक नज़र डालते हैं 5 बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप की सूची पर...एमएक्स प्लेयरएमएक्स प्लेयर में आपको कई पावरफुल फ़ीचर तो मिलते ही हैं और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। इसका व्यूअर पेज बहुत साफ-सुथरा है। यह कई स्वाइप गेसचर के साथ आता है। यह ऐप कई फॉर्मेट के वीडियो को आसानी से प्ले करता है। सबटाइटल कंट्रोल, वेरिएबल आसपेक्ट रेशियो और स्क्रीन लॉक जैसे फ़ीचर मुख्य विंडो में उपलब्ध हैं। और कुछ पावरफुल फ़ीचर पाने के लिए आपको सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।
वीएलसी प्लेयरअगर आप ऑल-इन वन मीडिया प्लेयर की तलाश में हैं तो
वीएलसी प्लेयर आपको निराश नहीं करेगा। यह प्लेयर लगभग हर फाइल को प्ले कर देगा। एमपी3 और एमपी4 फॉर्मेट के अलावा यह प्लेयर एमकेवी और फ्लैक जैसे फॉर्मेट को भी आसानी से प्ले कर सकता है। वीएलसी का एंड्रॉयड ऐप नेटवर्क स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करता है। और इसके जरिए आप मीडिया लाइब्रेरी को भी व्यवस्थित रख सकते हैं। इसके अलावा यह मल्टीपल ऑडियो ट्रैक्स और सबटाइटल्स जैसे एडवांस फ़ीचर के साथ आता है।
केएमप्लेयरकेएमप्लेयर एक और बेहतरीन एंड्रॉयड प्लेयर है जो कई किस्म के वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह लाइब्रेरी व्यूअर और क्लाउड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। आप इसमें एमपी4 और एमकेवी जैसे कई फॉर्मेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबटाइटल सपोर्ट, प्लेबैक स्पीड कंट्रोल, लाइब्रेरी व्यू जैसे फ़ीचर से लैस है। यूज़र वीडियो को विंडो मोड में देखने के साथ गूगल ड्राइव के कंटेंट को भी एक वक्त में देख सकते हैं।
बीएसप्लेयरबीएसप्लेयर को एक सॉलिड एंड्रॉयड वीडियो प्लेयर कहना गलत नहीं होगा। यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर डीकोडिंग फ़ीचर के साथ आता है जिसकी मदद से लोकप्रिय वीडियो फॉर्मेट प्ले किए जा सकते हैं। इस वीडियो प्लेयर को भी साफ-सुथरा ही कहना होगा। आप इसके लुक को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। बीएसप्लेयर में सबटाइटल फाइल्स के अलावा बिल्ट-इन सबटाइटल फॉर्मेट के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह ऐप अपने ऑनलाइन सबटाइटल भी खोज सकता है। बीएसप्लेयर का पॉप आउट व्यूअर एक और शानदार फ़ीचर है। इसकी मदद से आप दूसरे ऐप इस्तेमाल करने के साथ वीडियो भी देख सकते हैं।
मोबोप्लेयरएंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र
मोबोप्लेयर से रूबरू होंगे। मोबो प्लेयर कई फॉर्मेट के वीडियो प्ले करता है। इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें आपका हैंडसेट सपोर्ट नहीं करता। इस प्लेयर में कई ऑडियो ट्रैक, सबटाइटल, मीडिया स्ट्रीमिंग, लाइब्रेरी मैनेजमेंट मोड मौजूद हैं। और फ्लोटिंग विंडो मोड की मदद से आप दूसरे ऐप इस्तेमाल करते वक्त उसके ऊपर वीडियो को प्ले सकते हैं।
संभव है कि इस सूची में आपका पसंदीदा ऐप ना हो। ऐसे में आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए अपने पसंदी एंड्रॉयड वीडियो प्लेयर के बारे में बताएं।