• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पांच बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पांच बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप

आइए एक नज़र डालते हैं 5 बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप की सूची पर।

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पांच बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप
विज्ञापन
समय के साथ फोन के स्क्रीन बेहतर और बड़े होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ, एचडी कंटेंट की उपलब्धता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूज़र के लिए अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट को पोर्टेबल थिएटर में तब्दील करना आसान हो गया है। एंड्रॉयड के ओपन प्लेटफॉर्म के कारण इस ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस पर वीडियो देखने का अनुभव और भी शानदार हो गया है। आप प्ले स्टोर में मौजूद कई वीडियो ऐप में से एक को चुनकर स्टॉक वीडियो प्लेयर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको कम स्पेस खाने वाले प्लेयर से लेकर आसानी से इस्तेमाल करने वाले ऐप मिल जाएंगे।

आइए एक नज़र डालते हैं 5 बेहतरीन वीडियो प्लेयर ऐप की सूची पर...

एमएक्स प्लेयर
mxplayer

एमएक्स प्लेयर में आपको कई पावरफुल फ़ीचर तो मिलते ही हैं और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। इसका व्यूअर पेज बहुत साफ-सुथरा है। यह कई स्वाइप गेसचर के साथ आता है। यह ऐप कई फॉर्मेट के वीडियो को आसानी से प्ले करता है। सबटाइटल कंट्रोल, वेरिएबल आसपेक्ट रेशियो और स्क्रीन लॉक जैसे फ़ीचर मुख्य विंडो में उपलब्ध हैं। और कुछ पावरफुल फ़ीचर पाने के लिए आपको सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।

वीएलसी प्लेयर
vlcplayer

अगर आप ऑल-इन वन मीडिया प्लेयर की तलाश में हैं तो वीएलसी प्लेयर आपको निराश नहीं करेगा। यह प्लेयर लगभग हर फाइल को प्ले कर देगा। एमपी3 और एमपी4 फॉर्मेट के अलावा यह प्लेयर एमकेवी और फ्लैक जैसे फॉर्मेट को भी आसानी से प्ले कर सकता है। वीएलसी का एंड्रॉयड ऐप नेटवर्क स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करता है। और इसके जरिए आप मीडिया लाइब्रेरी को भी व्यवस्थित रख सकते हैं। इसके अलावा यह मल्टीपल ऑडियो ट्रैक्स और सबटाइटल्स जैसे एडवांस फ़ीचर के साथ आता है।

केएमप्लेयर
kmplayer

केएमप्लेयर एक और बेहतरीन एंड्रॉयड प्लेयर है जो कई किस्म के वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह लाइब्रेरी व्यूअर और क्लाउड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। आप इसमें एमपी4 और एमकेवी जैसे कई फॉर्मेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबटाइटल सपोर्ट, प्लेबैक स्पीड कंट्रोल, लाइब्रेरी व्यू जैसे फ़ीचर से लैस है। यूज़र वीडियो को विंडो मोड में देखने के साथ गूगल ड्राइव के कंटेंट को भी एक वक्त में देख सकते हैं।

बीएसप्लेयर
bsplayer screenshot

बीएसप्लेयर को एक सॉलिड एंड्रॉयड वीडियो प्लेयर कहना गलत नहीं होगा। यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर डीकोडिंग फ़ीचर के साथ आता है जिसकी मदद से लोकप्रिय वीडियो फॉर्मेट प्ले किए जा सकते हैं। इस वीडियो प्लेयर को भी साफ-सुथरा ही कहना होगा। आप इसके लुक को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। बीएसप्लेयर में सबटाइटल फाइल्स के अलावा बिल्ट-इन सबटाइटल फॉर्मेट के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह ऐप अपने ऑनलाइन सबटाइटल भी खोज सकता है। बीएसप्लेयर का पॉप आउट व्यूअर एक और शानदार फ़ीचर है। इसकी मदद से आप दूसरे ऐप इस्तेमाल करने के साथ वीडियो भी देख सकते हैं।

मोबोप्लेयर
moboplayer

एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र मोबोप्लेयर से रूबरू होंगे। मोबो प्लेयर कई फॉर्मेट के वीडियो प्ले करता है। इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें आपका हैंडसेट सपोर्ट नहीं करता। इस प्लेयर में कई ऑडियो ट्रैक, सबटाइटल, मीडिया स्ट्रीमिंग, लाइब्रेरी मैनेजमेंट मोड मौजूद हैं। और फ्लोटिंग विंडो मोड की मदद से आप दूसरे ऐप इस्तेमाल करते वक्त उसके ऊपर वीडियो को प्ले सकते हैं।

संभव है कि इस सूची में आपका पसंदीदा ऐप ना हो। ऐसे में आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए अपने पसंदी एंड्रॉयड वीडियो प्लेयर के बारे में बताएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V40 SE 5G लॉन्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, ये हैं सभी स्पेसिफिकेशन्स
  2. चाइना टेलीकॉम ने सीनियर सिटीजन के लिए पेश किया Zhenqing 20, सिंगल चार्ज में दो हफ्ते चलेगी बैटरी
  3. OnePlus Nord CE 4 की कीमत हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशंस
  4. JLab Studio Pro ANC वायरलेस हेडफोन लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ 45 घंटे चलेगी बैटरी
  5. Vivo T3 5G 50MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ, जानें कीमत
  7. Nothing Ear (3) ईयरबड्स का ऑफिशियल टीजर लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स
  8. टेस्ला की राइवल BYD के तिमाही प्रॉफिट की रफ्तार 2 वर्षों में सबसे कम हुई
  9. BGMI 3.1 अपडेट में 6 रोमांचक मैप्स के साथ आया WOW मोड, जल्द 2 और मैप्स मिलेंगे
  10. Realme 12X 5G के लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई कीमत, स्पेसिफिकेशन्स का भी किया खुलासा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »