तकनीक के इस दौर में 'कागज़ी झंझट' से बचने के लिए आज की पीढ़ी फ्लाइट, रेलवे, बस टिकट से लेकर आधार-पैन कार्ड बनवाने जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाना पसंद करती है। कर्ज लेने के लिए भी आजकल तमाम सरकारी और निजी बैंक अपने ऐप पर जरूरी दस्तावेज जमा करवाकर सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। अगर आप कर्ज लेने के लिए इनसे अलग विकल्प तलाश रहे हैं तो 'तुरंत' लोन देने वाले कुछ ऐप का रुख कर सकते हैं। होम लोन, कार व बाइक लोन और पर्सनल लोन जैसी सेवाओं के साथ ऐप का इस्तेमाल आजकल ट्रेंड में है।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सिबिल स्कोर के आधार पर ये ऐप आपका क्रेडिट स्कोर जांचते हैं और अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो तय समयसीमा के भीतर आपको लोन मिल सकता है। आइए जानें ऐसे 4 ऐप के बारे में...
PaySense
पेसेंस नाम का यह
ऐप आपको मेडिकल इमर्जेंसी से लेकर स्मार्टफोन खरीदने तक के लिए लोन उपलब्ध करवाने का दावा करता है। इस ऐप की शुरुआती शर्तें हैं कि आवेदक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए और वह अपने बैंक एकाउंट में कम से कम 15,000/प्रतिमाह सैलरी पाता हो। आवेदक की उम्रसीमा 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। तमाम शर्तों के साथ यह ऐप आपको 3 से 4 वर्किंग डे के भीतर राशि मुहैया करवाने का वादा करता है। ऐप के बाकी नियम आप प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड करने से पहले या बाद में पढ़ सकते हैं। एक और खास बात आपको बता दें कि पेसेंस ऐप का करार एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कॉर्पोरेशन) आईआईएफएल से है। एनबीएफसी दरअसल रिजर्व बैंक से संबद्ध संस्था है, जिसके वर्तमान में 35 लाख ग्राहक हैं। गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4 प्लस है।
mPokket
इस
ऐप को अब तक तकरीबन 1 लाख यूजर अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर चुके हैं। गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 से ज्यादा की रेटिंग वाला यह ऐप जरूरतमंदों को कर्ज मुहैया करवाता है। खास तौर से यह ऐप छात्रों को उनकी जरूरत में पेटीएम में कर्ज की राशि पहुंचाने का दावा करता है। इस ऐप ने खुद को एक ऐसा मार्केटप्लेस बताया है, जो ज़रूरतमंद लोगों के कर्ज देने वाले लोगों व कंपनियों से जोड़ने का काम करता है।
Upwards Quick Loan
गूगल प्लेस्टोर पर 4 रेटिंग वाला यह
ऐप आपको 15,000 से 50,000 तक का लोन दिलाने का दावा करता है। कंपनी दोपहिया वाहन खरीदने, मेडिकल इमर्जेंसी और घर बनाने जैसे खर्चों के लिए कर्ज मुहैया करवाती है। यह कंपनी एनबीएफसी से संबद्ध बजरंग इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए योग्य आवेदकों को पैसा देती है।
CASHe – Instant Personal Loans
गूगल प्ले स्टोर पर 4 प्लस रेटिंग वाला यह
ऐप आवेदक को 10,000 से 2 लाख रुपये तक का कर्ज दिला सकता है। ऐप का दावा है कि नियम और शर्तों के मुताबिक अगर आवेदक योग्य पाया जाता है तो बिना पेपरवर्क और समय खपाए कुछ ही मिनट में लोन अप्रूव हो जाएगा। इसे ऐप को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं। यह ऐप एनबीएफसी से संबद्ध भानिक्स फाइनैंस ऐंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड से लोन दिलाता है।
साफ कर दें कि हमने इनमें किसी ऐप को निजी इस्तेमाल में नहीं लाया है। हमने आपकी सुविधा के लिए प्लेस्टोर पर एंड्रॉयड यूज़र द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर एक सूची तैयार की है। अगर आप ज़रूरतमंद हैं तो इन ऐप को इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके बाद आप अपने अनुभव को हमारे साथ साझा कर सकते हैं।