अब फोन गुम जाए तो घबराएं नहीं, ताली या सीटी बजाएं

क्या आपको पता है, कुछ दिलचस्प ऐप का इस्तेमाल कर आप ऐसी स्थिति में परेशान होने से बच सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर बढ़िया रेटिंग और यूज़र रिव्यू के आधार पर हम आपको इन ऐप के बारे में सुझा रहे हैं। इनका इस्तेमाल कर आप सीटी या ताली बजाकर खोये हुए फोन का पता लगा सकते हैं:

अब फोन गुम जाए तो घबराएं नहीं, ताली या सीटी बजाएं
ख़ास बातें
  • जब आस-पास गुम जाए फोन तो इन ऐप की मदद से खोजें
  • ताली बजाकर या सीटी बजाकर आप अपना फोन ढूंढ पाएंगे
  • घर व दफ्तर में फोन गुम जाने पर दूसरे फोन से कॉल करने की ज़रूरत नहीं
विज्ञापन
स्मार्टफोन ने ज़िंदगी में कितनी जगह ले ली है, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। रोज़मर्रा की भागदौड़ में ज़रा सी लापरवाही से फोन गुम हो जाता है। कई बार तो दफ्तर व घर के भीतर ही हम फोन रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर यूज़र किसी दूसरे फोन से रिंग करते हैं। और साइलेंट मोड पर होने की दशा में फोन ढूंढने में काफी वक्त ज़ाया हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है, कुछ दिलचस्प ऐप का इस्तेमाल कर आप ऐसी स्थिति में परेशान होने से बच सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर बढ़िया रेटिंग और यूज़र रिव्यू के आधार पर हम आपको इन ऐप के बारे में सुझा रहे हैं। इनका इस्तेमाल कर आप सीटी या ताली बजाकर खोये हुए फोन का पता लगा सकते हैं:
 

Clap to Find

जैसा कि नाम से अंदाज़ा लगाया जा सकता है, यह ऐप ताली की आवाज़ पहचानकर फोन खोजने में सक्षम है। दावा किया गया है कि यह ऐप यूज़र की ताली से सक्रिय हो जाता है और पता चल जाता है कि फोन कहां रखा है। दफ्तर या घर पर कहीं भी फोन गुम जाने की दिशा में यूज़र को एक बार में 3 ताली बजानी होंगी। इसमें साउंड, वाइब्रेट व फ्लैश अलर्ट मोड दिए गए हैं। जब यूज़र का फोन साइलेंट मोड पर होगा, तो यह ऐप अपने आप काम करना शुरू कर देगा। अगर कहीं पहले से तालियां बज रही हैं, तो आप इसकी सेटिंग में जाकर 'क्लैप पॉज़' कर सकते हैं। ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह बैटरी की खपत भी काफी कम करता है।
 

Phone Finder on Clap

फोन ढूंढने के मामले में यह ऐप भी लगभग पिछले ऐप जैसा ही है। क्लैप फोन फाइंडर नाम के इस ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह आपके कमरे या ऑफिस के भीतर फोन गुम जाने वाली स्थिति में मददगार साबित होगा। यह ऐप ताली की आवाज़ पहचान लेता है और तेज़ी से फोन में अलार्म बजने लगता है।
 

Whistle & Find - Phone Finder

इस ऐप की मदद से आप सीटी बजाकर अपना खोया हुआ फोन खोज सकते हैं। आप ऐप के ज़रिए एक चुनिंदा रिंगटोन या साउंडफाइल चुन लें। फोन खोने पर जब आप सीटी बजाएंगे तो यही टोन रिंग करेगी और आपका ढूंढने में वक्त बर्बाद नहीं होगा। खासकर म्यूट होने की दशा में यह ऐप आपके फोन में को ढूंढने में मददगार साबित हो सकता है। ऐप को इंस्टाल करने के बाद आपको इसमें व्हिशल डिटेक्शन ऑन करना है व एक रिंगटोन का चयन करना है। गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है।    
 

Whistle Phone Finder

इस ऐप के ज़रिए भी आप सीटी बजाकर अपना फोन ढूंढ सकते हैं। यह व्हिसल को डिटेक्ट कर काम करने वाले पिछले ऐप जैसा ही है। इसे ऐक्टीवेट करने के बाद फोन गुम हो जाने की दशा में जैसे ही यूज़र सीटी बजाएगा, फोन रिंग होने लगेगा। व अगर आप ने सेटिंग में बदलाव किया है तो फोन का वाइब्रेशन व फ्लैश ऑन हो जाएगा। मान लीजिए आप कार या बाइक राइड कर रहे हैं और अचानक आपको पता करना है कि फोन आपकी जेब में है या नहीं, तो सीटी बजाकर वाइब्रेशन से जान सकते हैं। वहीं अगर आप घर पर हैं या अंधेरे में हैं तो फ्लैश को ऑन रखना सुविधाजनक रहेगा।
 

Family Locator - GPS Tracker

यह ताली और सीटी वाले ऐप से थोड़ा हटकर है। यह ऐप फोन को खोज निकालने में जीपीएस का इस्तेमाल करता है। घर के भीतर व बाहर खोए हुए फोन को लोकेट व ट्रैक करने में यह सक्षम है। दावा किया गया है कि यह ऐप एंड्रॉयड व आईओएस, दोनों तरह की डिवाइस को ट्रैक करने में सक्षम है। रजिस्टर्ड यूज़र की सुविधा के लिए इस ऐप का वेबसाइट वर्ज़न भी बनाया गया है।

इस ऐप में एक यूनिक फीचर भी है। इसके ज़रिए आप अपने परिजन, दोस्त और ऑफिस के सहयोगियों का सर्कल बना सकते हैं। इस सर्कल को आप रियल टाइम लोकेट कर सकते हैं। यह सर्कल में मौज़ूद यूज़र को आपकी (अगर वे यह ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं) और आपको उनकी लोकेशन के बारे में अपडेट करेगा। गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: app, phone finder, lost phone finder, find misplaced phone
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  2. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  3. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  4. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  5. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  6. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  9. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  10. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »