Siri की छुट्टी! Apple ला रहा है नया Answer Engine, बदल देगा iPhone का एक्सपीरिएंस

Apple का ये नया इंजन वेब क्रॉल करके प्रश्न का जवाब देगा, कुछ-कुछ ChatGPT या Google Gemini की तरह।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 अगस्त 2025 16:59 IST
ख़ास बातें
  • Apple ने चुपचाप ChatGPT जैसा Answer Engine बनाया
  • नया इंजन यूज़र को सीधा जवाब देगा, वेब लिंक पर भेजने की जरूरत नहीं होगी
  • iPhone यूजर्स के लिए 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद

Apple Intelligence अभी जो सर्विस दे रहा है, उसमें सीधे जवाब देने वाला एलीमेंट मिसिंग है

Apple चुपचाप एक नया कन्वर्सेशनल AI सिस्टम तैयार कर रहा है, जिसे कंपनी ने अंदर ही अंदर “Answer Engine” नाम दिया है। ये सिस्टम Siri, Safari और Spotlight जैसे ऐप्स में इंटीग्रेट किया जाएगा ताकि यूजर को डायरेक्ट जवाब मिल सके, बिना किसी वेब लिंक पर भेजे। इस प्रोजेक्ट पर Apple की नई टीम काम कर रही है, जिसका नाम AKI (Answers, Knowledge and Information) है। टीम को Robby Walker लीड कर रहे हैं, जो पहले Siri डिविजन में थे।

Bloomberg के मार्क गुरमन के न्यूजलेटर के मुताबिक, Apple का ये नया इंजन वेब क्रॉल करके प्रश्न का जवाब देगा, कुछ-कुछ ChatGPT या Google Gemini की तरह। Siri की सबसे बड़ी कमी यही थी कि वो यूजर को सीधे जवाब नहीं देता था, अब Apple उसी को ठीक करना चाहता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी एक अलग ऐप भी बना सकती है जो इस AI इंजन पर बेस्ड होगा और साथ में Siri, Safari और Spotlight को भी पावर देगा।

Apple Intelligence अभी जो सर्विस दे रहा है, उसमें Genmoji, नोट समरी और स्मार्ट रिप्लाईज जैसे फीचर्स तो हैं, लेकिन सीधे जवाब देने वाला एलीमेंट मिसिंग है। Answer Engine इसी गैप को भरने की कोशिश है। कंपनी इंजीनियर्स भी हायर कर रही है जो AI और सर्च एल्गोरिद्म में स्पेशलाइज्ड हों ताकि इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

इस प्रोजेक्ट के पीछे एक और बड़ा कारण है Apple का Google के साथ चल रहा सर्च डील, जिस पर US में लीगल प्रेशर है। ऐसे में Apple को खुद का इंजन बनाना जरूरी हो गया है। कंपनी इस सिस्टम को कथित तौर पर 2026 की शुरुआत तक रोल आउट कर सकती है।

Apple का Answer Engine एक प्राइवेसी-फोकस्ड सिस्टम बताया जा रहा है, जो कंपनी के सर्वर पर ही रन करेगा और यूजर डेटा को बाहर शेयर नहीं किया जाएगा। Siri को और ज्यादा स्मार्ट और बात-चीत करने के लिए रेडी बनाने की ये एक बड़ी कोशिश है, लेकिन ये कितनी कामयाब होगी, ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

Apple का Answer Engine क्या है?

ये एक नया AI सिस्टम है जो Siri, Safari और Spotlight में सीधे जवाब देगा।

क्या ये ChatGPT की तरह काम करेगा?

हां, Apple इसे कन्वर्सेशनल सर्च के लिए तैयार कर रहा है, ChatGPT जैसा।

ये फीचर कब तक लॉन्च होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत तक इसका रोलआउट हो सकता है।

क्या Answer Engine एक अलग ऐप होगा?

हो सकता है Apple इसे एक अलग ऐप के रूप में भी लॉन्च करे, लेकिन कन्फर्म नहीं है।

क्या Siri बंद हो जाएगी?

नहीं, Siri ही इस Answer Engine से पावर मिलेगी और और ज्यादा स्मार्ट बनेगी।

इससे प्राइवेसी पर असर पड़ेगा?

नहीं, Apple का प्लान है कि ये सिस्टम पूरी तरह उसके खुद के सर्वर पर रन करे।

क्या Answer Engine फ्री होगा?

अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है कि ये फ्री होगा या सब्सक्रिप्शन बेस्ड।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 5G फोन का मजा बस Rs 7,599 में! इस Redmi डील को करें चेक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 5G फोन का मजा बस Rs 7,599 में! इस Redmi डील को करें चेक
  2. अब लाल बत्ती भी हुई AI से लैस, अमेरिका के बाद अब भारत में भी ट्रैफिक देखकर सिग्नल होगा पास
  3. Vivo Y400 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: 25 हजार में कौन सा है बेस्ट
  4. Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 Pro किया लॉन्च, रात में करेगा तगड़ी निगरानी, जानें फीचर्स
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाले OnePlus फोन की कीमत 52 हजार से भी हुई कम
  6. Tesla जल्द शुरू करेगी दिल्ली में शोरूम, जानें लोकेशन
  7. Amazon की सेल में LG, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TVs पर 50 प्रतिशत से ज्यादा तक डिस्काउंट
  8. Lava Blaze AMOLED 2 5G जल्द होगा लॉन्च: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, Rs 15,000 से कम होगी कीमत!
  9. Oben Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च: 175 km की रेंज और रिवर्स मोड भी, लेकिन कीमत स्कूटर जितनी!
  10. Pixel 9a पर Rs 7,000 का फ्लैट डिस्काउंट, कोई स्पेशल शर्त नहीं, बस यूज करें ये कॉमन कार्ड!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.