टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi कथित तौर पर एक नई स्मार्टवॉच लेकर आ रही है। यह स्मार्टवॉच कथित तौर पर चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आई है। वियरेबल मॉडल नंबर M2134W1 और 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्पॉट हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi की यह नई स्मार्टवॉच ऑडियो प्लेबैक और स्टोरेज फंक्शन सपोर्ट के साथ आ सकती है। वियरेबल में eSIM सपोर्ट भी आ सकता है। हालांकि वियरेबल के बारे में अन्य जानकारी पता नहीं है। यहह वॉच, Xiaomi Watch Color 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर आ सकती है।
ITHome की एक रिपोर्ट के मुताकि, Xiaomi की एक नई स्मार्टवॉच को 29 अप्रैल को चीन के इंडस्ट्री और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 3C सर्टिफिकेशन द्वारा मंजूरी दी गई है। स्मार्टवॉच में 5W चार्जिंग सपोर्ट, ऑडियो प्लेबैक और स्टोरेज फंक्शन आया था। वियरेबल को मॉडल नंबर M2134W1 के साथ भी देखा गया था। इस नई स्मार्टवॉच का नाम अभी भी पता नहीं है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किया कि Xiaomi की यह नई स्मार्टवॉच eSIM सपोर्ट के साथ नहीं आएगी। Gizmochina की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई Xiaomi स्मार्टवॉच को Xiaomi Watch Color 2 के सक्सेसर के तौर पर Xiaomi Watch Color 3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi Watch Color 2 को बीते साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi Watch Color 2 में 1.43 इंच की कलर AMOLED टचस्क्रीन दी गई है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट और 326ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 470mAh की बैटरी और एक मैग्नेटिक चार्जर भी दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज पर 12 दिनों तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस वॉच में 117 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 5AT वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और स्टैंडअलोन ट्रैकिंग के लिए इनबिल्ट GPS दिया गया है।
Watch Color 2 में भी eSIM सपोर्ट नहीं था। स्पोर्ट्स मोड के साथ यह 19 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड और 200 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ भी आई थी। हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें हार्ट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग गाइड्स, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और भी काफी कुछ है। Xiaomi ने अभी तक आगामी स्मार्टवॉच के नाम, लॉन्च तारीख और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अन्य चीजों की डीटेल्स जानकारी नहीं की है।