चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का हाल ही में लॉन्च हुआ फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन के अब ऑफलाइन बाजार में भी बेचा जा रहा है। शाओमी मी बैंड 3 को पिछले महीने 28 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया था। Mi Band 3 की
सेल अगले दिन ई-कॉमर्स साइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर शुरू हो गई थी। लॉन्च इवेंट के दौरान शाओमी ने कहा था कि मी बैंड 3 जल्द मी होम और ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही
Xiaomi Mi A2 समेत कई अन्य स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं।
Xiaomi Mi Band 3 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी बैंड 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिटनेस बैंड का एनएफसी वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। चीन में NFC मॉडल की कीमत 199 चीनी युआन (लगभग 2,100 रुपये) है। Xiaomi Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूज़र इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलर्ट तो देख ही पाएंगे, साथ में मौज़ूदा वक्त, स्टेप्स की संख्या और हार्ट रेट का भी ज़िक्र होगा। यह 128x80 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है। लेटेस्ट मी बैंड मॉडल में हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्राइएक्सियल एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। इसमें स्लीप मॉनीटर करने की भी सुविधा है। इसके अलावा बैटरी 110 एमएएच की है। यह ब्लूटूथ 4.2 बीएलई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है।
इस फिटनेस बैंड के इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स को थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर से बनाया गया है। इसका एडजस्टेबल लेंथ 15.5 से 21.6 सेंटीमीटर है। इसे ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। ट्रैकर का डाइमेंशन 1.79x4.69x1.2 सेंटीमीटर है और फिटनेस बैंड का वज़न 20 ग्राम है।शाओमी मी बैंड 3 में मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी है। यह वाटर-रेसिस्टेंट भी है। इसके बारे में 50 मीटर तक डीप वाटर में डूबने पर कुछ नहीं होने का दावा किया गया है। Xiaomi ने आईपी रेटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है। शाओमी मी बैंड 3 एंड्रॉयड 4.4 और उसके बाद, या आईओएस 9.0 और उसके बाद के ओएस वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस के साथ काम करेगा। Xiaomi ने यह भी दावा किया है कि पीडोमीटर बेहतर हो गया है। इसमें कॉलर आईडी/ रीजेक्ट फीचर है। इसके अलावा एक जगह पर लंबे वक्त तक ना बैठने देने के लिए रीमाइंडर भी लगाया जा सकता है।