• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • TCL ने बच्चों के लिए लॉन्च की स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर मौजूद, जानें कीमत

TCL ने बच्चों के लिए लॉन्च की स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर मौजूद, जानें कीमत

TCL Movetime MT48 में डुअल-बैंड GPS (L1+L5) दिया गया है, जो रियल-टाइम और हाई-प्रिसीजन लोकेशन ट्रैकिंग उपलब्ध कराता है।

TCL ने बच्चों के लिए लॉन्च की स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर मौजूद, जानें कीमत

Photo Credit: TCL

Movetime MT48 में 900mAh बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 2.5 दिन का बैकअप देने का दावा करती है

ख़ास बातें
  • TCL ने Movetime MT48 की शुरुआती कीमत €150 रखी है
  • यह अक्टूबर से जर्मनी, UK, स्पेन, इटली और फ्रांस में उपलब्ध होगी
  • वीडियो कॉल्स, VoLTE वॉइस कॉल्स, इंस्टेंट मैसेजिंग और फोटो शेयरिंग संभव
विज्ञापन

TCL ने बच्चों के लिए अपना नया स्मार्टवॉच Movetime MT48 लॉन्च कर दिया है। यह वॉच खासतौर पर उन परिवारों के लिए डिजाइन की गई है जो अपने बच्चों की सुरक्षा, कनेक्टिविटी और डिजिटल वेलनेस को प्राथमिकता देते हैं। कंपनी ने इसे यूरोपियन मार्केट में पेश किया है, जहां इसकी कीमत €150 रखी गई है। शुरुआती तौर पर यह अक्टूबर से जर्मनी, UK, स्पेन, इटली और फ्रांस में उपलब्ध होगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में भी रोलआउट किया जाएगा।

TCL Movetime MT48 में डुअल-बैंड GPS (L1+L5) दिया गया है, जो रियल-टाइम और हाई-प्रिसीजन लोकेशन ट्रैकिंग उपलब्ध कराता है। यहां तक कि भीड़-भाड़ वाले और सिग्नल इंटरफेरेंस वाले इलाकों में भी यह सटीक काम करता है। पेरेंट्स TCL Connect App के जरिए कस्टम Safe Zones बना सकते हैं। जैसे ही बच्चा उस जोन से बाहर निकलेगा, तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। इसके अलावा, वॉच में SOS बटन भी मौजूद है, जिससे बच्चे इमरजेंसी सिचुएशन में अपने लोकेशन के साथ अलर्ट भेज सकते हैं।

यह स्मार्टवॉच 4G सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें वीडियो कॉलिंग, VoLTE वॉइस कॉल्स, इंस्टेंट मैसेजिंग और सिक्योर फोटो शेयरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बच्चे इसमें वॉयस और टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। खास बात यह है कि नए दोस्तों को जोड़ने के लिए “Shake to Add” फीचर दिया गया है, जो पेरेंटल अप्रूवल के बाद ही एक्टिव होता है। कंपनी का कहना है कि इसकी डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी GDPR, ISO 27701 और ISO 27001 स्टैंडर्ड्स के अनुरूप है।

Movetime MT48 में 900mAh बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 2.5 दिन का बैकअप और 7 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। बच्चों की एक्टिव लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए वॉच को IP68 और 2ATM वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ डिजाइन किया गया है। यानी यह बारिश, स्विमिंग और डेली स्प्लैश के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

TCL ने इस वॉच को सिर्फ कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसमें डिजिटल वेलनेस पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए School Time Mode दिया गया है, जिसे पेरेंट्स अपने फोन से एक्टिव कर सकते हैं। इस मोड में गेम्स, चैट और नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाएंगे, लेकिन SOS फीचर चालू रहेगा। पेरेंट्स इस ऐप से बच्चों के लिए डेली रूटीन, अलार्म और हेल्दी हैबिट्स रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

TCL Movetime MT48 की कीमत कितनी है?

TCL ने Movetime MT48 की शुरुआती कीमत €150 रखी है।

यह स्मार्टवॉच किन देशों में उपलब्ध होगी?

पहले चरण में यह अक्टूबर से जर्मनी, UK, स्पेन, इटली और फ्रांस में उपलब्ध होगी। बाद में इसे अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में भी लाया जाएगा।

क्या Movetime MT48 में GPS दिया गया है?

जी हां, इसमें dual-band GPS (L1+L5) मौजूद है, जो भीड़भाड़ और मुश्किल इलाकों में भी हाई-प्रिसीजन ट्रैकिंग देता है।

TCL Movetime MT48 में बैटरी बैकअप कितना है?

इसमें 900mAh बैटरी है, जो लगभग 2.5 दिन तक का बैकअप और 7 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है।

क्या यह स्मार्टवॉच वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करती है?

हां, Movetime MT48 में 4G कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे वीडियो कॉल्स, VoLTE वॉइस कॉल्स, इंस्टेंट मैसेजिंग और फोटो शेयरिंग संभव है।

क्या यह बच्चों के लिए सुरक्षित है?

बिल्कुल। इसमें SOS बटन, Safe Zones, GDPR और ISO स्टैंडर्ड्स आधारित डेटा प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

क्या यह वॉच वाटरप्रूफ है?

हां, इसे IP68 और 2ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ डिजाइन किया गया है। बच्चे इसे स्विमिंग, बारिश या डेली स्प्लैश के दौरान भी पहन सकते हैं।

School Time Mode क्या है?

यह फीचर पेरेंट्स को बच्चों के स्टडी टाइम के दौरान गेम्स, चैट और नोटिफिकेशन ब्लॉक करने देता है। हालांकि, SOS फीचर एक्टिव रहता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo F31 जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने बताया ड्यूरेबिलिटी में चैम्पियन
  2. Samsung Galaxy S24 का Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट फेस्टिव सीजन पर होगा उपलब्ध
  3. iPhone 17 सीरीज की बैटरी का खुलासा, लॉन्च इवेंट से पहले जानें क्या होगा अलग
  4. Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
  5. AirPods Pro 3 हो रहे 9 सितंबर को लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ होंगी ये खासियतें
  6. TCL ने बच्चों के लिए लॉन्च की स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर मौजूद, जानें कीमत
  7. Tecno Pova Slim 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेहतर?
  8. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  9. iPhone 17 Pro और Max मॉडल्स तोड़ेंगे रिकॉर्ड, मिलेगी अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ!
  10. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »