चाइनीज कंपनी Senbono की ओर से नई स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। इसे कंपनी ने Senbono स्मार्टवॉच ही कहा है। स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर और हार्ट मॉनिटरिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 8 या उससे बाद के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स के साथ ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट की जा सकती है। इसमें ब्लूटूथ नोटिफिकेशन, ऑडियो स्ट्रीमिंग और रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Senbono Smartwatch price
Senbono Smartwatch की शुरुआती कीमत 19.99 डॉलर (लगभग 1650 रुपये) है। इसे गोल्ड, ब्लू, ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने सिलिकॉन और मेटल में कई सारे ऑप्शन दिए हैं। वियरेबल Aliexpress पर
लिस्टेड है। इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने की बात कही गई है।
Senbono Smartwatch specifications, features
स्मार्टवॉच में 1.83 इंच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240x284 पिक्सल है। एंड्रॉयड 8 और आईओएस 8 पर चलने वाले और उसके बाद के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स के साथ इसे ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करती है। वॉच का वजन 35 ग्राम है। इसमें 240 एमएएच बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 7 दिन तक का बैकअप दे सकती है।
कंपनी के अनुसार, इसमें बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटरिंग है। इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग भी कर सकती है। स्लीप मॉनिटरिंग करने के साथ ही यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी माप सकती है। स्मार्टवॉच में कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में वेदर फोरकास्ट, अलार्म, रिमाइंडर्स और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी सपोर्टेड हैं। इसे वेदरप्रूफ बनाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यानि कि यह पानी के हल्के छीटों में आसानी से खराब नहीं हो सकती है, ऐसा कहा गया है।