Samsung कथित तौर पर जुलाई के आखिर में अपनी Samsung Galaxy Ring स्मार्ट रिंग लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Galaxy S24 सीरीज के लॉन्च के दौरान पेश किया गया यह स्लीक वियरेबल अपने यूनिक फॉर्म फैक्टर और फीचर्स के साथ हेल्थ ट्रैकिंग के लिए तैयार है। अगर उम्मीद के मुताबिक लॉन्च हुआ तो Galaxy Ring उसी इवेंट में नए Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy Ring के फीचर्स
अफवाह है कि Galaxy Ring में ब्लड फ्लो मैनेजमेंट और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम कैपेसिटी के साथ स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है जो कि इसे बड़ी स्मार्टवॉच का एक बेहतर विकल्प बनाती है। Samsung स्मार्ट रिंग मार्केट पर काम करने वाली एकमात्र कंपनी नहीं है। कथित तौर पर Apple भी Apple Ring पर काम कर रही है, लगातार पेटेंट दाखिल हो रहे हैं और आने वाले समय में लॉन्च जल्द हो सकता है। इससे ग्लोबल स्मार्ट रिंग बाजार को बढ़ावा मिल सकता है, जिसके 2031 तक 197 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि
Galaxy Ring सभी के लिए कंफर्टेबल और बेहतर फिट प्रदान करने के लिए 8 अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगी। यह रिंग फिलहाल प्रोटोटाइप फेज में है, जिसका बड़े स्तर पर प्रोडक्शन दूसरी तिमाही में शुरू होगा। Samsung, हेल्थकेयर वियरेबल्स मार्केट में हलचल मचाने के लिए रिंग के कंफर्ट फॉर्म फैक्टर और लंबे समय तक पहनने की कैपेसिटी पर काम कर रहा है।
अनपैक्ड इवेंट के दौरान Samsung Electronics के प्रेसिडेंट नोह ताए-मून ने कहा कि "हमारा मानना है कि डिजिटल हेल्थकेयर को पूरा करने के लिए रिंग फॉर्म फैक्टर जरूरी है, क्योंकि यह लंबे समय तक पहना जा सकता है और कंफर्ट प्रदान करता है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।