Rogbid ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में Model R को जोड़ा है। कंपनी की यह पहली 4G एंड्रॉयड स्मार्टवॉच 1.85-इंच राउंड HD डिस्प्ले (400 x 400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 98% RGB कलर गैमट के साथ एक प्रीमियम मेटालिक डिजाइन से लैस आती है। इसमें 2MP कैमरा भी दिया गया है और यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसमें सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और बिल्ट-इन जीपीएस शामिल है। क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाली Rogbid Model R 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है।
Rogbid Model R को सिलिकॉन और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन में ओब्सीडियन ब्लैक और शाइनी सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत $159.99 (करीब 13,500 रुपये) है, लेकिन यह कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट में वर्तमान में 79.99 डॉलर के प्रमोशनल लॉन्च प्राइस पर बेची जा रही है।
Rogbid Model R स्मार्टवॉच में 1.85-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ एक गोलाकार डायल है, जो 400 x 400 रिजॉल्यूशन और 98% आरजीबी कलर गैमट की पेशकश करता है। इसमें दाहिनी ओर दो फिजिकल बटन के साथ एक प्रीमियम मेटालिक डिजाइन मिलता है, जिसमें फोटो, वीडियो और क्यूआर कोड स्कैनिंग के लिए बीच में 2-मेगापिक्सल कैमरा भी लगा है।
डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करती है। इसमें Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। स्मार्टवॉच कई स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ हार्ट रेट, SpO2 और ब्लडप्रेशर मॉनिटरिंग के लिए हेल्थ सेंसर से लैस आती है। स्मार्टवॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP67-प्रमाणित है।
इसमें स्वतंत्र नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए एक सिम कार्ड स्लॉट है। Rogbid Model R बिल्ट-इन जीपीएस, एनएफसी, एक टॉर्च, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 1,100mAh की बैटरी से लैस आती है।