• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Realme Buds Air 6 Launched in india : रियलमी के नए ईयरबड्स लॉन्‍च, 40 घंटों तक सुन पाएंगे म्‍यूजिक, जानें प्राइस

Realme Buds Air 6 Launched in india : रियलमी के नए ईयरबड्स लॉन्‍च, 40 घंटों तक सुन पाएंगे म्‍यूजिक, जानें प्राइस

Realme Buds Air 6 : रियलमी के नए ट्रू वायरलैस स्‍टीरियो (TWS) को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। इनका नाम है- Realme Buds Air 6, जोकि दो कलर ऑप्‍शन में आते हैं।

Realme Buds Air 6 Launched in india : रियलमी के नए ईयरबड्स लॉन्‍च, 40 घंटों तक सुन पाएंगे म्‍यूजिक, जानें प्राइस

Realme Buds Air 6 को लेकर दावा है कि गेमिंग के दौरान इनका लेटेंसी रेट 55 मिलिसेकंड है।

ख़ास बातें
  • Realme Buds Air 6 TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च
  • इसमें है एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा
  • फर्स्‍ट सेल 27 मई को दोपहर 12 बजे से होगी
विज्ञापन
Realme Buds Air 6 : रियलमी के नए ट्रू वायरलैस स्‍टीरियो (TWS) को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। इनका नाम है- Realme Buds Air 6, जोकि दो कलर ऑप्‍शन में आते हैं। ये टीडब्‍ल्‍यूएस इन-ईयर डिजाइन को फॉलो करते हैं। 12.4mm का ड्राइवर इनमें लगा है और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है, जिससे बाहरी शोर को कम करने में मदद मिलती है। Realme Buds Air 6 को लेकर दावा है कि गेमिंग के दौरान इनका लेटेंसी रेट 55 मिलिसेकंड है। इन्‍हें आकर्षक प्राइस में लाया गया है और अगले कुछ दिनों में सेल शुरू हो जाएगी। 
 

Realme Buds Air 6 price, availability

Realme Buds Air 6 की कीमत 3299 रुपये है। इन्‍हें फ्लेम सिल्‍वर और फॉरेस्‍ट ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में लिया जा सकेगा। फर्स्‍ट सेल 27 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। उस दिन Buds Air 6 को 2,999 रुपये के स्‍पेशल प्राइस टैग (बैंक ऑफर्स के साथ) में खरीदा जा सकेगा। नए रियलमी बड्स 29 मई से रियलमी इंडिया की वेबसाइट, एमेजॉन और अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स से लिए जा सकेंगे। 
 

Realme Buds Air 6 specifications

Realme Buds Air 6 में 12.4एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं। दावा है कि इन्‍हें पहनकर गेमिंग भी शानदार हो सकती है, क्‍योंकि ये बड्स 55ms की लेटेंसी देते हैं। रियलमी ने हरेक ईयरबड में तीन माइक्रोफोन लगाए हैं। इसमें ANC की सुविधा है, जो बाहरी शोर को 50 डेसिबल तक कम कर देती है। 

Realme Buds Air 6 कई तरह के नॉइस कैंसिलेशन ऑफर करते हैं, जिनमें इंटेलिजेंट डायनैमिक नॉइस कैंसिलेशन, डीप नॉइस रिडक्‍शन, मॉडरेट नॉइस रिडक्‍शन और माइल्‍ड नॉइस रिडक्‍शन शामिल है। 

Realme Buds Air 6 में ब्‍लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा है। इनमें वॉइस असि‍स्‍टेंट और गूगल फास्‍ट पेयर फीचर भी मिलता है। IP55 रेटिंग मिलने से ये ईयरबड्स धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं। 

Realme Buds Air 6 में 58mAh की बैटरी है। चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी है। दावा है कि ये ईयरबड्स ANC ऑन रहने पर 5 घंटों तक कॉल टाइम ऑफर करते हैं। ANC ऑफ रहने पर ये 40 घंटों तक म्‍यूजिक प्‍ले कर सकते हैं। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »