ओपो ने सोमवार को नई रेनो स्मार्टफोन सीरीज के साथ
Oppo Enco Air 3 Pro ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च किया। ये पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Oppo Enco Air 2 Pro ईयरबड्स की जगह लेंगे। नए ईयरबड्स में 49dB का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन है। ये 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। Enco Air 2 Pro की बैटरी लाइफ 24 घंटों की ही थी। अच्छी बात है कि Enco Air 3 Pro को 2 कलर ऑप्शंस में लाया गया है।
Oppo Enco Air 3 Pro के भारत में दाम और उपलब्धता
ओपो ने अपने नए ईयरबड्स को ग्रीन और वाइट कलर वेरिएंट में पेश किया है। भारत में इनकी कीमत 4,999 रुपये है। सेल 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और ओपो के ऑफिशियल ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
Oppo Enco Air 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Oppo Enco Air 3 Pro में 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं और ये 20Hz से 40kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज ऑफर करते हैं। इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से बाहर का शोर थम जाता है और यूजर अलग लेवल पर साउंड को एक्सपीरियंस करते हैं।
Oppo Enco Air 3 Pro की ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर तक है। ये LDAC, AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। ब्लूटूथ वर्जन 5.3 इनका स्टैंडर्ड सपोर्ट है।
हरेक ईयरबड में 43mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है। केस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स के साथ चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 120 मिनट का टाइम लगता है। सिर्फ ईयरबड्स को फुल चार्ज करना है, तो 90 मिनट लगते हैं। चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता को जोड़कर ये ईयरबड्स कुल 30 घंटों का प्लेबैक ऑफर करते हैं।
Oppo Enco Air 3 Pro को IP55 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि पानी और धूल से होने वाले नुकसान से ये ईयरबड्स काफी हद तक बचे रहते हैं। हरेक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है, जबकि केस का वजन 47.3 ग्राम है।