Nothing ने भारतीय बाजार में Nothing Ear और Nothing Ear A आज यानी कि 18 अप्रैल को लॉन्च किए हैं। Nothing के नए ट्रू वायरलेस इयरफोन एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं। Nothing Ear के बारे में दावा किया गया है कि यह कुल 40.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जबकि Nothing Ear A के बारे में कहा जाता है कि यह कुल 42.5 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। चार्जिंग केस और ईयरबड दोनों ब्रांड के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंसी डिजाइन का सपोर्ट करते हैं। ये इन-ईयर डिटेक्शन फीचर के साथ आते हैं और ड्यूल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं। यहां हम आपको Nothing Ear और Nothing Ear A के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nothing Ear, Nothing Ear A की कीमत और उपलब्धता
Nothing Ear की कीमत 11,999 रुपये और Nothing Ear A की कीमत
7,999 रुपये है। दोनों इयरफोन 22 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के जरिए से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इयरफोन आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Nothing Ear और Nothing Ear A को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। हालांकि, Ear A येल्लो कलर ऑप्शन में भी आता है।
Nothing Ear, Nothing Ear A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nothing Ear और Nothing Ear A में 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। Nothing Ear में सिरेमिक डायाफ्राम हैं और Ear A में पीएमआई + टीपीयू होते हैं। ये 45dB ANC तक का भी सपोर्ट करते हैं और एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी शामिल करते हैं। ये मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें एक साथ दो डिवाइसेज के साथ जोड़ा जा सकता है। ये इयरफोन इन-ईयर डिटेक्शन फीचर से भी लैस हैं और Google Fast Pair और Microsoft Swift पेयर की अनुमति देते हैं।
नए लॉन्च किए गए इयरफोन पिंच कंट्रोल से लैस हैं जिनका इस्तेमाल कई कार्यों को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। Nothing Ear और Ear A दोनों Nothing X एप्लिकेशन के साथ कंपेटिबल हैं जहां यूजर्स साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं। Nothing Ear और Ear A ईयरबड्स में 46mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि Nothing Earर एक बार चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ 40.5 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जबकि Nothing Ear A में समान कंडिशन में कुल 42.5 घंटे तक का प्लेबैक समय देने का दावा किया गया है।
Nothing Ear ईयरबड्स में IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और छींटों से बचाव मिलता है। चार्जिंग केस को IP55 रेटिंग मिलती है। इस बीच Nothing Ear A ईयरबड्स के पास समान सर्टिफिकेशन है लेकिन केस को IPX2 रेटिंग मिली है। दोनों ईयरफोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट करते हैं। Nothing Ear A ईयरबड्स SBC, AAC और LDAC कोडेक्स का सपोर्ट करता है और Nothing Ear इनके साथ LDHC 5.0 का भी सपोर्ट करता है।