Nothing Ear और Nothing Ear A की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। ये ऑडियो वियरेबल 18 अप्रैल को दस्तक देने जा रहे हैं। लॉन्च से पहले इनके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें इनके डिजाइन का पता चलता है। साथ ही इनकी कीमत के बारे में भी यहां खुलासा किया गया है। जैसा कि नथिंग अभी तक करती आई है, अपकमिंग वियरेबल में भी सेमी-ट्रांसपेरेंट यानी आधा पारदर्शी डिजाइन देखने को मिलेगा। Nothing Ear A में 45dB तक ANC सपोर्ट होगा और इसमें IP54 रेटिंग भी बताई गई है।
Nothing Ear और Nothing Ear A के कथित रेंडर्स लीक हो गए हैं। जाने माने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने इनके रेंडर्स को अपने X हैंडल से शेयर किया है। रेंडर देखकर पता चलता है कि इनका डिजाइन पुराने मॉडल्स से ही मिलता है। केस और स्टेम में आधा पारदर्शी डिजाइन दिया गया है। Nothing Ear A को black, white, और yellow शेड्स में दिखाया गया है जबकि Nothing Ear को black और white कलर में दिखाया गया है। स्टेम पर Nothing भी गोदा हुआ है। इसमें रेड और व्हाइट डॉट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि लेफ्ट और राइट साइड की पहचान की गई है।
कीमत की बात करें तो Nothing Ear A की कीमत EUR 99 (लगभग 8,000 रुपये) बताई गई है। इनमें 45dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) बताया गया है। इनमें ANC के साथ 8 घंटे तक की बैटरी मिल सकती है। साथ ही वॉटर रसिस्टेंस के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है।
Nothing Ear की बात करें तो इनकी कीमत EUR 149 ( लगभग 13,000 रुपये) बताई गई है। लेकिन टिप्स्टर ने भारतीय कीमत के बारे में कहा है कि ये 9,999 रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं। लॉन्च डेट को कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है। लेकिन स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं की गई है।
कंपनी के ऑडियो पोर्टफोलियो में अभी तक तीन प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमें
Nothing Ear 1,
Ear 2, और
Ear Stick शामिल हैं। कंपनी ने इससे पहले Ear 2 को लॉन्च किया था। नए ईयरबड्स कई अपग्रेड्स के साथ आने वाले हैं। ईयर 2 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है।
Nothing Ear 1 True Wireless Stereo (TWS) EarphonesNothing Ear 2 True Wireless Stereo (TWS) EarphonesNothing Ear Stick True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।