Nokia ने Nokia BH-805 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए गए हैं। नए शोर रद्द करने वाले ईयरबड्स को 20 घंटे तक का प्लेबैक समय देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनमें 13 mm ऑडियो ड्राइवर हैं जिनके बारे में दावा किया गया है कि वे स्टूडियो क्वालिटी साउंड प्रदान करते हैं। ईयरबड्स जेस्चर (gesture) कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आते हैं। Nokia BH-805 में 25dB तक का नॉइज़ कैंसलेशन भी है। Nokia ब्रांड लाइसेंसधारी HMD Global ने इस साल की शुरुआत में Nokia Lite Earbuds TWS को 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया था।
Nokia BH-805 price
GizmoChina की
रिपोर्ट के अनुसार
Nokia BH-805 की कीमत EUR 99.99 (लगभग 8,800 रुपये) रखी गई है। ईयरबड्स को ग्लोबल नोकिया साइट पर चारकोल और पोलर सी रंगों में 'Nokia Noise Cancelling Earbuds' के रूप में
लिस्ट किया गया है। हालाँकि, कहा जा रहा है कि Finnish ब्रांड वर्तमान में ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में ईयरबड्स बेच रहा है। Nokia BH-805 की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
अप्रैल में Nokia Lite ईयरबड्स को 39 EUR (3,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था और यूरोप में ही इसकी शुरुआत हुई थी।
Nokia BH-805 specifications
Nokia BH-805 13mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ पेयर्ड हैं। ईयरबड्स में एक डेडिकेटेड एंबियंट मोड (Ambient mode) भी है जो यूजर्स को टच जेस्चर के साथ पर्यावरण संबंधी आवाजें सुनने देता है। प्रत्येक ईयरबड 45mAh बैटरी के साथ आता है। इसे एक फुल चार्ज पर पांच घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने के लिए रेट किया गया है। चार्जिंग केस ईयरबड्स की कुल बैटरी लाइफ को 20 घंटे तक ले जाता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से Nokia BH-805 में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं और कम दबाव वाले पानी और पसीने के खिलाफ प्रतिरोधी हैं। यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: