भारतीय बाजार में Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise Vision 2 Buzz को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच, जून में देश में पेश की गई Noise ColorFit Vision 2 से काफी अलग है। कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच सब 4 हजार रुपये कीमत के अंदर आती है। यहां हम आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Noise Vision 2 Buzz के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Noise Vision 2 Buzz के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए सबसे पहले स्क्वायर डायल वाली 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले की बात होगी जो कि 368 x 448 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करती है। सेफ्टी के लिए इसमें IP68 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो नॉयज विजन 2 बज में एक हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर और एक फीमेल हेल्थ मॉनिटर दिया गया है। यह वॉच 10 मोड्स के लिए ऑटो डिटेक्शन के साथ 100 स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है।
Vision 2 Buzz में एक सिंगल चिपसेट और TruSync टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि क्विक पेयरिंग, स्टेबल कनेक्टिविटी और लो पावर में इस्तेमाल प्रदान करती है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन से लैस है। यूजर्स रिसेंट कॉल लॉग से डायल कर सकते हैं और अपनी पसंद के कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Noise Vision Buzz 2 में दी गई बैटरी 7 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा इसमें क्विक रिप्लाई, नोटिफिकेशन डिस्प्ले, रिमोट कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल,फाइंड माई फोन, वेदर अपडेट समेत अन्य फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।
Noise Vision 2 Buzz की कीमत
कीमत को देखते हुए Noise Vision 2 Buzz की शुरुआती कीमत
3,499 रुपये है। कलर्स ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू, ब्राउन और ग्रे कलर्स में आती है। उपलब्धता की बात करें तो यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।