Noise Buds Trooper Launched : पॉपुलर
वियरेबल ब्रैंड नॉइस (Noise) ने भारत में नए TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनका नाम नॉइस बड्स ट्रूपर (Noise Buds Trooper) है। इन्हें खास बनाती है प्राइसिंग और इनके कुछ फीचर्स। बड्स ट्रूपर में 13एमएम के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) की सुविधा इसमें है। ये 45 घंटों तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी एक साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है और यह सब 1 हजार रुपये से कम में मिल जाता है।
Noise Buds Trooper Price in india
Noise Buds Trooper को नाइट ब्लैक, माइटी वाइट, फिएरी येलो और स्टॉर्म ग्रे कलर्स में लाया गया है। इन्हें नॉइस की वेबसाइट और एमेजॉन से 999 रुपये की शुरुआती
कीमत में लिया जा सकता है।
Noise Buds Trooper Features, Specifications
Noise Buds Trooper में 13 एमएम के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। इन-स्टाइल के ये ईयरबड्स देखने में स्पोर्टी लगते हैं। दावा है कि साउंड से लेकर कॉल क्वॉलिटी तक में ये निराश नहीं करेंगे।
Buds Trooper सपोर्ट करते हैं ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को। इनमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। अल्ट्रा लो-लेटेंसी मिलती है, जो गेमिंग के दौरान काम आएगी।
Buds Trooper में एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा है। हालांकि यह सिर्फ कॉल के दौरान काम आएगी। ये बड्स हाइपर सिंक टेक्नॉलजी को सपोर्ट करते हैं और जल्दी से पेयर हो जाते हैं। इन्हें IPX5 रेटिंग मिली है, जो बड्स को छीटों और पसीने से होने वाले नुकसान से बचा सकती है।
Buds Trooper को सिंगल चार्ज में 45 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टोटल प्लेबैक में चार्जिंग केस की बैटरी भी शामिल है। Buds Trooper सपोर्ट करते हैं फास्ट चार्जिंग को भी। सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग में इन्हें 150 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 41.8 ग्राम के Buds Trooper के साथ कंपनी एक साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है।