Noise Air Buds Pro 4 Launched : वियरेबल ब्रैंड नॉइस ने भारत में नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनका नाम Noise Air Buds Pro 4 है। दावा है कि स्लीक डिजाइन के साथ ये बेहतर ऑडियो और शानदार फीचर्स ऑफर करते हैं। इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है, जिससे बैकग्राउंड नॉइस को 40 डेसिबल तक कम किया जा सकता है। इनमें क्वाड माइक लगे हैं, जो ENC फीचर का इस्तेमाल करके एकदम साफ-सुथरी कॉलिंग में मदद करते हैं। कंपनी 50 घंटे के प्लेटाइम का दावा कर रही है। ये फटाफट चार्ज होने की काबिलियत भी रखते हैं।
Noise Air Buds Pro 4 Price in India
Noise Air Buds Pro 4 को 4 कलर्स- कोल ब्लैक, जेड ग्रीन, लेक ब्लू और पाउडर ब्लू में लाया गया है। ये मैटलिक फिनिश में आते हैं। दाम 1999 रुपये हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट और नॉइस की
वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Noise Air Buds Pro 4 Specifications, features
Noise Air Buds Pro 4 देखने में प्रभावशाली हैं। इनका डिजाइन स्लीक है। 10mm के डायनैमिक ड्राइवर्स इनमें लगाए गए हैं। हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है। दावा है कि इससे बैकग्राउंड नॉइस को 40 डेसिबल तक कम किया जा सकता है।
म्यूजिक, मूवीज और गेमिंग के दौरान ये अच्छा साउंड जनरेट कर सकते हैं। इनमें क्वाड-माइक ENC टेक्नॉलजी यूज हुई है, जिससे क्लीयर कॉल का अनुभव मिलता है, यानी कॉल के दौरान यूजर बाहर के शोर से परेशान नहीं होंगे।
Noise Air Buds Pro 4 की अहम खूबियों में शामिल है इनका प्लेटाइम। कंपनी दावा कर रही है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 50 घंटे चल जाएंगे। फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इनमें है। महज 10 मिनट की चार्जिंग में इन्हें 200 मिनट इस्तेमाल किया जा सकता है।
Noise Air Buds Pro 4 सपोर्ट करते हैं ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को। ये किसी भी डिवाइस से फटाफट कनेक्ट हो जाते हैं। गेमिंग के दौरान ये 40एमएस की लो लेटेंसी देते हैं, जिससे वीडियो और ऑडियो का संतुलन बना रहता है। IPX5 रेटिंग इन्हें मिली है जिससे पसीने और पानी के छीटों से बचाव होता है।