अगर आप स्मार्ट ग्लासेज खरीदना चाहते हैं लेकिन मेटा के रे-बेन ग्लासेज महंगे लगते हैं तो Lenskart आपकी यह इच्छा पूरी कर सकता है। Lenskart ने हाल ही में Lenskart Phonic Smart Glasses लॉन्च किए हैं। इनकी खासियत यह है कि ये बिल्ट-इन ब्लूटूथ ऑडियो के साथ आते हैं। Lenskart Phonic के जरिए यूजर फोन कॉल्स कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और वॉइस एसिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अलग से हेडफोन्स लगाने की जरूरत नहीं होगी। आइए Lenskart Phonic Smart Glasses के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lenskart Phonic Smart Glasses Price
कीमत की बात की जाए तो Lenskart Phonic Smart Glasses की कीमत
4,000 रुपये है। यह ऑनलाइन और लेंसकार्ट के चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध है। ये दो डिजाइन नेविगेटर और हस्लर में आते हैं और शाइनी ब्लू व मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। खरीदार इन ग्लासेज को प्रिस्क्रिप्शन लेंस या सनग्लासेज की तरह कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
Lenskart Phonic Smart Glasses Specifications
Lenskart Phonic Smart Glasses की बैटरी की बात करें तो ये एक बार चार्ज होकर 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। ये एंड्रॉइड और iOS दोनों के साथ कम्पैटिबल हैं। इसके जरिए यूजर्स आसानी से मैसेज भेज सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और म्यूजिक को हैंड्स-फ्री कंट्रोल कर सकते हैं। इनका लाइटवेट फ्रेम इन्हें पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक बनाता है। ग्लासेज में मौजूद स्मार्ट बटन से यूजर्स एक क्लिक में फंक्शन स्विच कर सकते हैं, जिससे यह ड्राइवर्स और यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ये ग्लासेज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ वॉयस एसिस्टेंट का सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।