Lava ने नया नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन Lava Probuds N32 लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने Yuva Star 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Star 4G में मैग्नेटिक बड्स हैं और इसे प्रीमियम सिलिकॉन मैटेरियल से तैयार किया गया है, जिससे पहनने पर यह लाइट लगते हैं। यहां हम आपको Lava Probuds N32 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Probuds N32 Price
कीमत की बात की जाए तो Lava Probuds N32 नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन की कीमत
1,099 रुपये है। Probuds N32 नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन पैंथर ब्लैक, फायरफ्लाई ग्रीन और काई ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध हैं। यह नेकबैंड Lava के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Lava Probuds N32 Specifications
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Lava Probuds N32 में 10mm ड्राइवर दिए गए हैं। ब्लूटूथ नेकबैंड अल्ट्रा लो लेटेंसी 50ms तक सपोर्ट करते हैं। थम्पिंग बेस के लिए स्फेरिकल वेव स्पीकर और एडवांस एकोस्टिक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह नेकबैंड ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट करता है। इसमें फिजिकल बटन कंट्रोल दिए गए हैं। नेकबैंड कॉल्स के लिए एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करती है। इसमें तीन बिल्ड इन ईक्यू मोड्स शामिल हैं।
नेकबैंड में मैग्नेटिक पावर ऑन-ऑफ फंक्शन दिया गया है। ब्लूटूथ नेकबैंड IPX6 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे छीटों और पसीने से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो नेकबैंड की बैटरी एक बार चार्ज होकर 40 घंटे तक चल सकती है। टाइप सी फास्ट चार्जिंग के जरिए 10 मिनट में 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।