Lava ने भारतीय बाजार में पावर पैक्ड Lava Yuva 5G लॉन्च किया है। नया स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन और 5000mAh की बैटरी से लैस है। Lava Yuva 5G में 6.52 इंच की IPS पंच होल डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Lava Yuva 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Yuva 5G Price
Lava Yuva 5G के 4+4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं 4+4*GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 5 जून से ई-कॉमर्स साइट Amazon और
Lava E-Store पर उपलब्ध होगा
Lava Yuva 5G Specifications
Lava Yuva 5G में 6.52 इंच की IPS पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ (720*1600) रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 4GB+4GB रैम और 64/128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर UNISOC T750 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Mystic Green और Mystic Blue के साथ आता है। यह ड्यूल सिम (5G + 5G) का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.36mm, चौड़ाई 76.16mm, मोटाई 9.1mm और वजन 208 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में GPRS, 4G, 5G, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, GLONASS, ब्लूटूथ V5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और OTG सपोर्ट शामिल है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मैग्नटोमीटर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक से लैस है।