ऑडियो और साउंड कैटिगरी में पॉपुलर कंपनी
जेबीएल (JBL) भारत में नए TWS ईयरबड्स लॉन्च करने जा रही है। इनका नाम JBL Wave Flex है, जिन्हें 6 मार्च को पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही JBL Wave Flex की सभी डिटेल्स और स्पेशल लॉन्च प्राइस का खुलासा कर दिया है। नए जेबीएल ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 8 घंटों की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं और केस में 24 घंटों की बैटरी सेव रखते हैं। दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ये दो घंटों तक चल जाते हैं।
JBL Wave Flex TWS earbuds Price
JBL Wave Flex को 6 मार्च को पेश किया जाएगा। इन्हें दोपहर 12 बजे से
एमेजॉन पर खरीदा जा सकेगा। स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत ये सिर्फ 2799 रुपये में उपलब्ध होंगे।
JBL Wave Flex TWS earbuds Specifications, features
JBL Wave Flex में स्टिक-ओपन डिजाइन है। इस डिजाइन को 2023 का रेड डॉट विजेता भी घोषित किया जा चुका है। ये ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ हैं यानी पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं। JBL Wave Flex को ब्लैक और वाइट कलर में तैयार किया गया है।
कंपनी ने इन ईयरबड्स में 8 घंटों की बैटरी लाइफ का दावा किया है। उसके अलावा 24 घंटों की बैटरी लाइफ केस में सेव रहती है। ये ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे एक्स्ट्रा चल जाते हैं।
इनमें स्मार्ट एंबिएंट टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई है, जिससे यूजर बिना बड को हटाए अपनी और आसपास की आवाज को सुन सकता है। हैंड-फ्री कॉल भी इन ईयरबड्स के साथ की जा सकती है। अलग-अलग मीडिया फाइल्स का ऑडियो सुनने के लिए स्विच करने का ऑप्शन भी इनमें है। 12एमएम के ड्राइवर्स इनमें दिए गए हैं। ये ईयरबड्स लाइटवेट हैं, हरेक का वजन 7.6 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस 35.1 ग्राम का है।