इंटेक्स ने गुरुवार को मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप में नई आईरिस्ट जूनियर और आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच से पर्दा उठाया। इंटेक्स के इन स्मार्टवॉच को नई दिल्ली में आयोजित दूसरे स्मार्ट सिटीज़ इंडिया 2016 एक्सपो में लॉन्च किया गया।
इंटेक्स आईरिस्ट जूनियर की कीमत 3,999 रुपये है और आईरिस्ट प्रो की कीमत का खुलासा लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर किया जाएगा।
इंटेक्स का दावा है कि आईरिस्ट जूनियर किसी भारतीय ब्रांड द्वारा बनाया गया 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' पर आधारित पहला वियरेबल डिवाइस है। इसमें मीडियाटेक (एमट6261) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों को ट्रैक कर पाएंगे। बच्चों के लिए बनाई गई इस स्मार्टवॉच में 0.96 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है और इसका वज़न 48.5 ग्राम है। यह आईपी65 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ किया जा सकता है। इसमें 580 एमएएच की बैटरी है।
दूसरी तरफ, इंटेक्स आईरिस्ट प्रो में मीडियाटेक (एमटी2502) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फ़ीचर से लैस है। आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच का इस्तेमाल एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उसके बाद आए एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न के डिवाइस के साथ किया जा सकता है। नई आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच पहली नज़र में कंपनी की पहली स्मार्टवॉच इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की उत्तराधिकारी नज़र आती है।
लॉन्च के मौके पर इंटेक्स के मोबाइल बिजनेस के मुखिया संजय कुमार कलीरोना ने कहा, "मीडियाटेक हमारे लिए एक अहम साथी है और हम साथ मिलकर ग्राहकों तक बेहतरीन प्रोडक्ट पहुंचाना चाहते हैं। इन स्मार्टवॉच को लॉन्च करने के साथ हमने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है।"
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी