खास बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई Huawei Children's Watch 4 Pro को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी सेल चीन में 30 अगस्त से शुरू होगी। दूसरी चिल्ड्रन्स वॉच की तरह हुवावे चिल्ड्रन्स वॉच 4 प्रो को भी एजुकेशनल और सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस वॉच में 1.41 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा, वॉच में 800mAh तक की बैटरी दी गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Huawei Children's Watch 4 Pro price
Huawei Children's Watch 4 Pro की कीमत CNY 998 (लगभग 11,481 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया इस वॉच की सेल चीन में 30 अगस्त से शुरू की जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने वॉच की अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी है। इस वॉच में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं ब्लू और पिंक। वॉच लॉन्च की जानकारी सबसे पहले
gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।
Huawei Children's Watch 4 Pro Specification
Huawei Children's Watch 4 Pro स्मार्टवॉच में 1.41 इंच का एमोलेड टच स्क्रीन दी गई है। कलाई पर अच्छी और आरामदायक पकड़ के लिए कंफर्टेबल रिस्टबैंड डिज़ाइन दिया गया है। रिस्टबैंड स्ट्रैप सिलिकॉम से बना है। स्मार्टवॉच में 1 जीबी तक की रैम और 8 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
स्मार्टवॉच में 800mAh तक की बैटरी दी गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कहा गया है कि यह वॉच 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ, WLAN और मोबाइल नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच वीडियो कॉलिंग को भी सपोर्ट करेगी। बच्चों के एजुकेशनल्स पर्पज़ के लिए इस वॉच में इन-बिल्ट इनसाइक्लोपीडिया मौजूद है। इसके अलावा, खेल-एक्टिविटी के लिए यह वॉच वाटर रसिस्टेंट के साथ आती है। वॉच मे वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
वॉच का भार 57.5 ग्राम है।