Honor Band 4 को भारत में बीते महीने ही Honor 8C के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब चीनी कंपनी हुवावे ने अपने फिटनेस बैंड को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। अब उसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध है। Honor Band 4 को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर बेचा जाएगा। मार्केट में इसकी सीधी भिड़ंत Mi Band 3 से होगी। Honor Band 4 को तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। यह वाटर-रेसिस्टेंट तो है ही, साथ में हार्ट रेट सेंसर से लैस है।
Honor Band 4 की भारत में कीमत
हॉनर बैंड 4 को 2,599 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा। फिटनेस बैंड को ब्लैक, मिडनाइट नेवी और पिंक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस की बिक्री 18 दिसंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Honor Band 4 स्पेसिफिकेशन और फीचर
हॉनर बैंड 4 में 0.95 इंच का एमोलेड टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले है। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें फ्रंट पैनल पर सर्कुलर होम बटन है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह हार्ट रेट सेंसर और 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। Honor Band 4 की बैटरी 100 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार हार्ट रेट आंकने पर 6 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। आम इस्तेमाल में बैटरी का 17 दिन तक चल जाने का दावा है। Huawei TruSeen 2.0 हार्ट रेट टेक्नोलॉजी की मदद से यह बैंड लगातार 24 घंटे तक आपके दिल की धड़कनों पर नज़र रख सकता है।
इसके अतिरिक्त Honor Band 4 में हुवावे ट्रूस्लीप 2.0 है। यह यूज़र के सोने के पैटर्न पर नज़र रखता है। हुवावे बैंड 4 के कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2 और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। यह डिवाइस जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर के साथ आता है। Honor Band 4 का डाइमेंशन 43x17.2x11.5 मिलीमीटर है और वज़न 23 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।