Hearmo ने भारत में नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह एक बजट स्मार्टवॉच है जो दिखने में Apple Watch जैसी है। इसे HearFit RS (SE) के नाम से उतारा गया है। स्मार्टवॉच में 2 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। बिल्ट मैटेलिक है जिससे यह टिकाऊ भी बन जाती है। इसके साथ कंपनी ने कुछ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी दिए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या है, और इसमें कौन कौन से फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hearmo HearFit RS (SE) price
Hearmo HearFit RS (SE) की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस टैग 7,999 रुपये है। लेकिन इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत कंपनी इसे 1,999 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। स्मार्टवॉच को ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Amazon और कंपनी की अ
धिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। इसे दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें ब्लैक और आर्मी ग्रीन शामिल हैं।
Hearmo HearFit RS (SE) Specifications
Hearmo HearFit RS (SE) के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले मिलता है। इसमें 420 x 485 रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह 320 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसका बिल्ट मैटेलिक है। देखने में ये Apple Watch जैसी है। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें कुछ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर आदि दिए गए हैं।
स्मार्टवॉच में कई तरह के वॉचफेस मिलते हैं। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है जिससे यह धूल और पानी में आसानी से खराब नहीं होती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी है। यानि कि इसके माध्यम से यूजर कॉल भी कर सकता है और रिसीव भी कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: