Fire-Boltt ने लॉन्‍च की फोटो खींचने वाली 4G स्‍मार्टवॉच ‘Snapp’, जानें प्राइस

Fire-Boltt Snapp को सिल‍िकॉन, लेदर और मेटल स्‍ट्रैप्‍स में लाया गया है।

Fire-Boltt ने लॉन्‍च की फोटो खींचने वाली 4G स्‍मार्टवॉच ‘Snapp’, जानें प्राइस

Photo Credit: amazon

किसी स्‍मार्टफोन की तरह इसमें 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज है।

ख़ास बातें
  • Fire Boltt Snapp स्‍मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्‍च
  • 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज है
  • इसमें सिम लगा सकते हैं, फोटो ले सकते हैं
विज्ञापन
Fire-Boltt Snapp Price : स्‍मार्टवॉच मार्केट में एक नई तरह की ‘घड़ी' आई है। इसका नाम है- Fire-Boltt Snapp. वॉच की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया एचडी कैमरा और नैनो सिम लगाने का ऑप्‍शन है। दावा है कि स्‍मार्टवॉच में दिए गए कैमरा की मदद से फोटोज खींची जा सकती हैं। क्‍यूआर कोड स्‍कैन किए जा सकते हैं। वॉच में कई एंड्रॉयड ऐप्‍स को चलाया जा सकता है। Fire-Boltt Snapp को सिल‍िकॉन, लेदर और मेटल स्‍ट्रैप्‍स में लाया गया है। किसी स्‍मार्टफोन की तरह इसमें 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज है। 
 

Fire-Boltt Snapp Price in india 

Fire-Boltt Snapp को अल्‍पाइन ऑलिव, आर्काइक ब्‍लैक, ब्‍लैक स्‍ट्रॉम, चेरी ब्‍लश, कोकोआ ब्राउन, जेट ब्‍लैक लक्‍स और मार्लेट मैरून कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 6499 रुपये का है। 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। 500 रुपये के कूपन डिस्‍काउंट के साथ यह एमेजॉन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्‍ध है। कल 27 अगस्‍त को रिलीज की जाएगी।
 

Fire-Boltt Snapp Specifications

एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाली Fire-Boltt Snapp में 2.13 इंच का HD एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 410 x 502 पिक्‍सल्‍स है। ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले के साथ इसमें 600 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। घड़ी में 2 फंक्‍शन बटन भी दिए गए हैं और क्‍लाउड पर जाकर कई सारे वॉच फेस लगाए जा सकते हैं। 

यह वॉच गूगल प्‍ले स्‍टोर के सपोर्ट के साथ आती है। यूजर्स कई ऐप्‍स इसमें डाउनलोड कर सकते हैं। इनबिल्‍ट माइक और स्‍पीकर भी घड़ी में मौजूद हैं। यह 2 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आती है। स्‍टाेरेज 64 जीबी तक है। Fire-Boltt Snapp में एक हजार एमएएच की बैटरी है। दावा है कि यह 30 दिन तक स्‍टैंडबाय चल जाती है और कॉलिंग के लिए यूज करने पर 15 दिन का बैकअप दे सकती है। 

Fire-Boltt Snapp में ढेरों स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वॉयस असिस्‍टेंट का भी इसमें सपोर्ट है। एचडी कैमरा के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं। यह यूजर की हेल्‍थ का खयाल रखती है और हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग की पेशकश करती है। यूजर्स फ‍िटनेस ऐप्‍स को डाउनलोड करके वॉच में इस्‍तेमाल कर पाएंगे। 

IP67 रेटिंग के साथ यह धूल और पानी के नुकसान से कुछ हद तक बची रहती है। 4जी कॉलिंग को सपोर्ट करती है।
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  3. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  4. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  5. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  7. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
  8. iPhone Fold के लीक में कीमत से लेकर बैटरी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
  10. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »