Fire-Boltt Snapp Price : स्मार्टवॉच मार्केट में एक नई तरह की ‘घड़ी' आई है। इसका नाम है- Fire-Boltt Snapp. वॉच की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया एचडी कैमरा और नैनो सिम लगाने का ऑप्शन है। दावा है कि स्मार्टवॉच में दिए गए कैमरा की मदद से फोटोज खींची जा सकती हैं। क्यूआर कोड स्कैन किए जा सकते हैं। वॉच में कई एंड्रॉयड ऐप्स को चलाया जा सकता है। Fire-Boltt Snapp को सिलिकॉन, लेदर और मेटल स्ट्रैप्स में लाया गया है। किसी स्मार्टफोन की तरह इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है।
Fire-Boltt Snapp Price in india
Fire-Boltt Snapp को अल्पाइन ऑलिव, आर्काइक ब्लैक, ब्लैक स्ट्रॉम, चेरी ब्लश, कोकोआ ब्राउन, जेट ब्लैक लक्स और मार्लेट मैरून कलर्स में लाया गया है। इसकी
कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 6499 रुपये का है। 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ यह एमेजॉन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कल 27 अगस्त को रिलीज की जाएगी।
Fire-Boltt Snapp Specifications
एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाली Fire-Boltt Snapp में 2.13 इंच का HD एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 410 x 502 पिक्सल्स है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ इसमें 600 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। घड़ी में 2 फंक्शन बटन भी दिए गए हैं और क्लाउड पर जाकर कई सारे वॉच फेस लगाए जा सकते हैं।
यह वॉच गूगल प्ले स्टोर के सपोर्ट के साथ आती है। यूजर्स कई ऐप्स इसमें डाउनलोड कर सकते हैं। इनबिल्ट माइक और स्पीकर भी घड़ी में मौजूद हैं। यह 2 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आती है। स्टाेरेज 64 जीबी तक है। Fire-Boltt Snapp में एक हजार एमएएच की बैटरी है। दावा है कि यह 30 दिन तक स्टैंडबाय चल जाती है और कॉलिंग के लिए यूज करने पर 15 दिन का बैकअप दे सकती है।
Fire-Boltt Snapp में ढेरों स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वॉयस असिस्टेंट का भी इसमें सपोर्ट है। एचडी कैमरा के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं। यह यूजर की हेल्थ का खयाल रखती है और हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग की पेशकश करती है। यूजर्स फिटनेस ऐप्स को डाउनलोड करके वॉच में इस्तेमाल कर पाएंगे।
IP67 रेटिंग के साथ यह धूल और पानी के नुकसान से कुछ हद तक बची रहती है। 4जी कॉलिंग को सपोर्ट करती है।