फ्लिपकार्ट पर इस समय Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है। यह साल के आखिर में शुरू हुई सेल है और आप इसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, ईयरबड्स और अन्य उत्पादों पर डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो आप एक बार इन डील्स पर नजर डाल सकते हैं। आज हम आपके लिए 1000 रुपये में आने वाले स्टाइलिश ईयरबड्स लेकर आए हैं।
truke BTG3 Gaming Earbudsऑफर की बात करें तो truke BTG3 Gaming earbuds की कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन 66 प्रतिशत छूट के बाद
999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो truke BTG3 Gaming Earbuds में 10mm ड्राइवर दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर केस समेत 48 घंटे तक चल सकते हैं। ये AAC Codec ब्लूटूथ, ईएनसी और 55ms लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं।
Ambrane Dots Play Bluetooth Headsetऑफर की बात करें तो Ambrane Dots Play Bluetooth Headset की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन 55 प्रतिशत छूट के बाद
899 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ambrane Dots Play में 13mm ड्राइवर हैं। बैटरी की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 19 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ 5.1, गेमिंग मोड में 46ms अल्ट्रा लो लेटेंसी और माइक मिलता है। ये ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट चार्ज होकर 1 घंटे 20 मिनट तक चल सकते हैं।
Wings Viper Gamingफ्लिपकार्ट पर Wings Viper को
899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इनकी एमआरपी 4,999 रुपये है। इन पर इस वक्त 82% का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो Wings Viper Gaming में 65एमएस लेटेंसी मिलता है। ये एक ब्लूटूथ गेमिंग हेडसेट हैं। इनमें ब्लूटूथ 5 वर्जन दिया गया है। वायरलेस रेंस की बात करें तो ये 10 मीटर की दूर तक चलते हैं। बैटरी की बात करें तो यह 25 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग करने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है।
WeCool Freesolo x3 Bluetooth Gaming Earbudsकीमत की बात की जाए तो WeCool Freesolo x3 Bluetooth Gaming Earbuds की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 80 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
999 रुपये में उपलब्ध हैं। इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इनकी वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है। फुल चार्जिंग में 30 घंटे तक इस्तेमला किया जा सकता है। वहीं चार्ज करने में 1.5 घंटे का समय लगता है। अन्य फीचर्स में अल्ट्रा लो लेटेंसी, ऑटो पेयरिंग, टच कंट्रोल, वॉयस एसिस्टेंट और सेफ्टी के लिए IPX5 रेटिंग मिलती है।