Dizo की ओर से Dizo Watch R Talk और Dizo Watch D Talk जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। ये दोनों स्मार्टवॉच 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने जा रही हैं। Dizo, Realme TechLife की ही सब-ब्रैंड है। साल की शुरुआत में कंपनी ने Dizo Watch R और Watch D को लॉन्च किया था। अब इन्हीं के सक्सेसर के रूप में Dizo Watch R Talk और Dizo Watch D Talk को लॉन्च किया जा रहा है। दोनों स्मार्टवॉच में लगभग समान फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Dizo Watch R Talk, Watch D Talk price, availability
Dizo Watch R Talk, Watch D Talk को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कंपनी के अनुसार, इन्हें 7 सितंबर को लॉन्च किया जाना है, जिसका समय दोपहर 12 बजे का रहेगा। अभी तक इनकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। Watch R Talkको ग्लॉसी ब्लैक और स्लीक सिल्वर कलर्स में खरीदा जा सकता है जबकि Watch D Talk को क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और लाइट ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Dizo Watch R Talk specifications
आमतौर पर स्मार्टवॉच में एक चिपसेट दिया जाता है लेकिन डिजो ने इनमें डुअल चिपसेट दिया है। एक का इस्तेमाल ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए होगा और दूसरा स्मार्टफोन के साथ स्टेबल कनेक्शन मेंटेन रखने के लिए। Watch R Talk में सिंगल चिपसेट दिया गया है ताकि स्टेबल कॉलिंग कनेक्टिविटी बनी रहे और बैटरी की खपत कम से कम हो। इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है जो आसपास के साउंड को कॉलिंग के दौरान रोकने का काम करता है। इसमें 9x16mm ड्राइवर का इस्तेमाल किया गाय है जो स्टैंडर्ड ड्राइवर से 120 गुना बड़ा है। इससे साउंड क्वालिटी बहुत अधिक बेहतर होने की बात कही गई है।
वॉच में यूजर को वॉयस असिस्टेंस फीचर भी मिलेगा जिससे एक आवाज देकर ही वॉच को कमांड दी जा सकती है। यह 1.3 इंच के अल्ट्रा शार्प एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 360x360 पिक्सल रेजॉल्यूशन है और 392ppi पिक्सल डेंसिटी है। कंपनी ने इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया है जिसे आप जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करके इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच में 7H हार्डनेस वाला ग्लास इस्तेमाल किया गया है। वॉच को ग्लॉसी ब्लैक और स्लीक सिल्वर कलर्स में लॉन्च किया गया है। यह 300mAh बैटरी के साथ आती है जिसके लिए 10 दिन तक के बैटरी बैकअप (कॉलिंग फीचर के बिना) का दावा किया गया है। कॉलिंग फीचर के साथ यह 5 दिन का बैकअप दे सकती है।
Dizo Watch D Talk specifications
Dizo Watch D Talk उन यूजर्स के लिए है जिन्हें बड़े डिस्प्ले की स्मार्टवॉच चाहिए। इसमें 1.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो कि अफॉर्डेबल सेग्मेंट अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 550 निट्स की ब्राइटनेस है और 240x286 पिक्सल का रेजॉल्यूशन है। इसमें मेटल फ्रेम है और 2.5D ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और लाइट ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया है। इसमें स्पीकर्स साइड की तरफ हैं ताकि कॉलिंग के दौरान क्लियर और लाउड साउंड मिले। इसमें कॉलिंग के लिए ऑन्सर, म्यूट, रिजेक्ट आदि ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें म्यूजिक सुनने का आनंद भी लिया जा सकता है।