CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro जल्द भारत में होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

CMF by Nothing ने Headphone Pro और Watch 3 Pro के इंडिया लॉन्च को टीज किया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 5 जनवरी 2026 18:50 IST
ख़ास बातें
  • CMF ने Headphone Pro और Watch 3 Pro इंडिया लॉन्च टीज किया
  • दोनों डिवाइसेस के डिजाइन और कलर ऑप्शंस सामने आए
  • लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ

Photo Credit: CMF by Nothing

CMF by Nothing ने भारत में अपनी AIoT कैटेगरी को आगे बढ़ाने की पुष्टि कर दी है। कंपनी जल्द ही अपने ओवर-ईयर हेडफोन CMF Headphone Pro और नई स्मार्टवॉच CMF Watch 3 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। CMF ने ऑफिशियल तौर पर इंडिया लॉन्च को टीज किया है और फिलहाल इसे “coming soon” बताया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों अपकमिंग डिवाइसेस का डिजाइन और कलर ऑप्शंस भी शेयर कर दिए हैं, जिससे ये पुष्टि हो चुकी है कि भारतीय वेरिएंट ग्लोबल वर्जन के समान ही होंगे।

CMF ने अपने Instagram पोस्ट के जरिए CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro की झलक दिखाई है। ये दोनों डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट्स में अनाउंस किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुए थे। ऐसे में इनके इंडिया डेब्यू को लेकर यूजर्स के बीच काफी समय से इंतजार बना हुआ था। Watch 3 Pro को जुलाई 2025 में और Headphone Pro को सितंबर 2025 में इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था।

डिजाइन की बात करें तो CMF Headphone Pro को ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में दिखाया गया है। वहीं, CMF Watch 3 Pro को व्हाइट, ब्लैक और CMF की सिग्नेचर ऑरेंज कलर स्कीम में टीज किया गया है। यह नई स्मार्टवॉच Watch 2 Pro की जगह लेगी, जिसे इसके यूनिक डिजाइन, UI और फीचर्स के लिए अच्छी पहचान मिली थी। CMF की अब तक की स्ट्रैटेजी को देखते हुए, इन नए डिवाइसेस के साथ भी इंटरचेंजेबल एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन का सपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ग्लोबल मार्केट्स की बात करें तो CMF Headphone Pro कुछ देशों में पहले ही उपलब्ध है, जहां इसे लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे, ब्लैक और ऑरेंज जैसे कलर्स में उतारा गया था। इसी तरह, CMF Watch 3 Pro को भी चुनिंदा रीजन में डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है। इटली में Watch 3 Pro की कीमत EUR 99 रखी गई थी, जबकि जापान में इसे JPY 13,800 में लॉन्च किया गया था। वहीं, CMF Headphone Pro की कीमत US, यूरोप और UK में अलग-अलग मार्केट्स के हिसाब से करीब 8,000 से 10,000 रुपये के बीच रखी गई है।

हालांकि, भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल सिर्फ कन्फर्मेशन मिला है, लेकिन कंपनी ने अभी तक न तो ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा किया है और न ही स्पेसिफिकेशन्स या कीमत से जुड़ी जानकारी दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro को लेकर और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।

CMF Headphone Pro कंपनी का पहला ओवर-ईयर हेडफोन है जिसमें Active Noise Cancellation (ANC) दिया गया है। इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स मिलते हैं, जो Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे। हेडफोन में दिया गया Roller Dial वॉल्यूम कंट्रोल, ANC टॉगल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए काम करता है, जबकि Energy Slider बेस और ट्रेबल लेवल एडजस्ट करने देता है। यूजर्स Nothing X ऐप के जरिए कंट्रोल्स कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें 40mm ड्राइवर्स, SBC और LDAC कोडेक्स के साथ Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक, यह हेडफोन ANC ऑफ में 100 घंटे और ANC ऑन में 50 घंटे तक का प्लेबैक देता है। USB Type-C पोर्ट ऑडियो और चार्जिंग दोनों के लिए दिया गया है और 5 मिनट की क्विक चार्जिंग से 5 घंटे का प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है।

वहीं CMF Watch 3 Pro में 1.43-इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स ब्राइटनेस है। यह स्मार्टवॉच 120 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है और हार्ट रेट, स्लीप साइकल, SpO2, स्ट्रेस और पीरियड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देती है। वॉच IP68 रेटिंग, मेटल बॉडी और लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसमें 350mAh की बैटरी दी गई है, जो सामान्य उपयोग में 13 दिन तक चलने का दावा करती है। Watch 3 Pro Bluetooth कॉलिंग, Bluetooth 5.3, ड्यूल-बैंड GPS और Nothing X ऐप सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा शटर, फिटनेस अपडेट और जेस्चर कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सस्ता चाहिए फोन और टैबलेट तो Flipkart Republic Day Sale दे रही मौका, गणतंत्र दिवस के मौके पर बंपर बचत
  2. हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
  3. Spotify लाया गजब का फीचर, आप ये देख पाएंगे कि आपका दोस्त सुन रहा है कौन सा गाना
  4. Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ 13 हजार से भी ज्यादा सस्ता, ऐसे खरीदें
  5. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  6. 108MP कैमरा, 5220mAh बैटरी के साथ Poco M8 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. itel Zeno 20 Max भारत में लॉन्च: Rs 6 हजार में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले!
  2. हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
  3. Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ
  4. 108MP कैमरा, 5220mAh बैटरी के साथ Poco M8 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  5. Spotify लाया गजब का फीचर, आप ये देख पाएंगे कि आपका दोस्त सुन रहा है कौन सा गाना
  6. Samsung Galaxy S26 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 3 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  7. Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें 200MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 4 मॉडल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
  8. CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!
  9. अब हर ग्रुप में होगी आपकी अलग पहचान, WhatsApp लेकर आया नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
  10. Gmail यूजर्स सावधान! AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल हो सकते हैं आपके ईमेल, इन 2 सेटिंग्स को कर लें चेक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.