Boult Audio की ओर से भारत में आकर्षक स्मार्टवॉच Boult Striker Pro को लॉन्च किया गया है। यह एक अफॉर्डेबल वियरेबल है जिसमें गोल डायल दिया गया है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 750 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है ताकि आउटडोर में भी डिस्प्ले साफ साफ दिखाई दे सके। इसके अलावा स्मार्टवॉच को पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग भी प्रदान की गई है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने Boult Striker Pro की कीमत क्या रखी है, और इसमें कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं।
Boult Striker Pro price in India
Boult Striker Pro को कंपनी ने भारत में 2,499 रुपये में
लॉन्च किया है। इसे कंपनी की
Boult Audio अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ब्लू और ग्रे सिलिकॉन स्ट्रैप कलर ऑप्शन मिल जाता है। वहीं ब्लैक मेटल स्ट्रैप का विकल्प भी कंपनी ने दिया है। स्मार्टवॉच Flipkart पर भी खरीद के लिए उपलब्ध है।
Boult Striker Pro specifications
बौल्ट स्ट्राइकर प्रो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 750 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें नेविगेशन के लिए एक क्राउन बटन मिलता है। स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, SpO2 सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर आदि के साथ आती है।
रोजमर्रा की जिंदगी में एक जगह बैठे रहने (सिडेंटरी लाइफ स्टाइल) वाले यूजर्स के लिए भी यह ब्रीद ट्रेनिंग दे सकती है। स्मार्टवॉच में बिल्टइन माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। इसमें कॉलिंग के लिए डायल पैड, कॉन्टेक्ट सिंक, और रीसेंट लॉग भी मिल जाता है। इसके लिए यह Bluetooth 5.1 की कनेक्टिविटी इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यह
स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंट, वेदर अपडेट, फाइंड माय फोन, केल्कुलेटर जैसी सुविधाओं से भी लैस है।