वियरेबल बनाने वाली घरेलू कंपनी Boult ने अपनी नई स्मार्टवॉच Boult Mirage लॉन्च की है। इसमें कंपनी ने 1.39 इंच का HD रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके साथ कंपनी ने कई तरह के स्ट्रैप ऑप्शन दिए हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर भी हैं। यह IP67 रेटिंग के साथ आती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस।
Boult Mirage Price in India
Boult Mirage की भारत में कीमत 1599 रुपये बताई गई है जो कि कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसमें कंपनी ने कई तरह के कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें Inox Steel, Amber Blue, Coal Black शामिल हैं। इसे Boult वेबसाइट के अलावा
Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।
Boult Mirage Specifications
बोल्ट मिराज स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Boult Mirage स्मार्टवॉच 1.39 इंच के 360x360 पिक्सल HD डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिससे यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बिल्टइन स्पीकर और माइक भी दिया गया है। कंपनी ने इसे IP67 रेट किया है जिससे कि यह पानी में आसानी से खराब नहीं होती है।
स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं। यह कई हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकर आदि शामिल हैं। कॉल्स के लिए नोटिफिकेशन, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल आदि इसमें अन्य फीचर्स के रूप में मिलते हैं। कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।