Boat ने नई स्मार्टवॉच Enigma Daze और Enigma Gem लॉन्च की हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर पर महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। Enigma Daze में 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि Enigma Gem स्मार्टवॉच 1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। इनमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे मेन्स्रुअल साइकल, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Boat Enigma Daze, Enigma Gem Price
Boat Enigma Daze को कंपनी ने Metallic Gold वेरिएंट के लिए
Rs 2,199 में लॉन्च किया है। जबकि अन्य कलर वेरिएंट्स की कीमत 1,999 रुपये बताई गई है जिसमें Metallic Silver, Metallic Black और Cherry Blossom शामिल हैं। वहीं, Enigma Gem की
कीमत 2,699 रुपये है। यह Rose Gold, Metallic Black, और Metallic Silver जैसे वेरिएंट्स में आती है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा
Amazon से भी से खरीदा जा सकता है।
Boat Enigma Daze, Enigma Gem Specifications
Boat Enigma Daze स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच 1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। इनमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे मेन्स्रुअल साइकल, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि दिए गए हैं।
स्मार्टवॉच में 700 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें boAt के Crest App Health Ecosystem का सपोर्ट दिया गया है। जिसमें Wellness Crew और Fit Buddies जैसे टूल्स भी शामिल हैं। ब्लूटूथ के माध्यम से ये कॉलिंग फीचर को भी सपोर्ट करती हैं। इनमें सिंगल चार्ज में 5 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।
Enigma Daze में 10 तक कॉन्टेक्ट सेव किए जा सकते हैं। वहीं, Enigma Gem में 20 तक कॉन्टेक्ट्स सेव किए जा सकते हैं। पर्सन्लाइजेशन के लिए इसमें DIY Watchface Studio का सपोर्ट है। पसंद के अनुसार वॉचफेस कस्टमाइज हो सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में फ्लैशलाइट, अलार्म, टाइमर, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल भी मिल जाता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए दोनों ही स्मार्टवॉच IP67 रेटेड हैं।